gettyimages 680207854 170667a

उम्र से 10 साल छोटा दिखना है तो रोज खाएं ये चीजें, छू नहीं पाएगा बुढ़ापा

AT SVG latest 1
gettyimages 501512869 170667a

हर कोई हमेशा जवान और सुंदर दिखना चाहता है लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे उम्र का असर चेहरे पर नजर आने लगता है.

Credit: Getty

gettyimages 1478559463 170667a

हालांकि अच्छी लाइफस्टाइल से बुढ़ापे को धीमा किया जा सकता है. वहीं लाइफस्टाइल अच्छी ना होने से कई बार लोगों में वक्त से पहले ही बुढ़ापे के निशान दिखने लगते हैं.

Credit: Getty

g1f3473cd1 1696660748

जीवनशैली की ऐसी बहुत सी गलतियां चेहरे को उम्र से ज्यादा बूढ़ा बना सकती हैं. इसलिए हर किसी को अपनी डाइट में ऐसे फूड्स शामिल कर लेने चाहिए जो त्वचा पर कसावट और निखार लाने में मददगार होते हैं. 

Credit: Getty

gettyimages 1244010544 594x594 1

यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपनी डेली डाइट में तुरंत शामिल कर लेना चाहिए.

Credit: Getty

g1d944d533 1696660520

एंटी-एजिंग फूड्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम है टमाटर. ये हर घर में होता है जो एक बेहतरी एंटी-एजिंग फूड है.

Credit: Getty

g141fad6ed 1696660489

टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है जो स्किन में कसावट लाता है और सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. इसमें विटामिन सी होता है जो कोलेजन के निर्माण में मदद करता है.

Credit: Getty

g16af3a95b 1696660423

शकरकंदी पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर रखती है और कोलेजन को बूस्ट करने में मददगार होती है. 

Credit: Getty

photo 1571 1696660323

अनार सिर्फ शरीर ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके सेवन से स्किन से झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होने में मदद मिलती है. 

Credit: Getty

gettyimages 477423372 170667a

हरी पत्तेदार सब्जियां भी एंटी-एजिंग गुणों के लिए जानी जाती हैं. इनमें विटामिन्स और फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो स्किन के लिए जरूरी होते हैं.

Credit: Getty

cloud eggs

अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो अपनी डाइट में अंडे और साल्मन फिश को जरूर शामिल करें. ये दोनों चीजें एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती हैं.

Credit: Getty

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Credit: Getty