cropped GettyImages 1064136656 1 scaled 1

उम्र से पहले नहीं होना बूढ़ा तो आज ही छोड़ें ये 3 आदतें, झुर्रियां हो जाएंगी गायब

AT SVG latest 1
skin p

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोग वक्त से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं.

cropped skin df

कम उम्र में ही उनके चेहरे पर झुर्रियां  और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं.

skin pp

35 से 40 साल में ही त्वचा के लटकने की वजह से ऐसा लगता है कि वो 50 साल के हो गए हैं.

skinn

इसकी सबसे बड़ी वजह कुछ गलतियां हैं जिनकी वजह से स्किन में ये दिक्कत होती हैं.

food 13

सबसे पहले तो पोषणयुक्त आहार की कमी की वजह से शरीर और स्किन को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है जिससे वो मुर्झाने लगती है.

chicken burger

फल, सब्जियों और अनाज की जगह तेल, मसाले और फास्ट फूड वाला भोजन आपकी स्किन के लिए हानिकारक होता है.

water s 1024 1482568449 749x421

पानी की कमी की वजह से स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है जिससे आपकी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है.

GettyImages 1064136656 1

रूखी और बेजान स्किन समय से पहले बूढ़ी होने लगती है.

cold drink99989998989898

शराब और धूम्रपान भी स्किन की नमी छीन लेती है और उसे जल्दी बूढ़ा बनाने में योगदान देती है. शराब और धूम्रपान फ्री रैडिकल्स को भी बढ़ावा देते हैं जो एजिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं.