लंबाई के मुताबिक कितना होना चाहिए आपका वजन? जान लें

8 Jan 2024

Credit: Getty Images

बहुत से लोग इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं, आखिर उनका वजन कितना होना चाहिए. जिस तरह हर किसी की लंबाई अलग-अलग होती है, उसी तरह हर किसी का वजन भी  अलग-अलग हो सकता है. 

सभी का वजन होता है अलग

Credit: Instagram

वजन नापने के कई इक्यूपमेंट हैं लेकिन वे इक्यूपमेंट और कैलकुलेटर हर मामले में सटीक नहीं हो सकते. इसके लिए लिंग, उम्र, लंबाई जैसे कारक भी निर्भर करते हैं.

Credit: Instagram

बीएमआई एक सामान्य तरीका है जो किसी व्यक्ति की लंबाई और उम्र के मुताबिक, अपने वजन का अनुमान बताता है. जैसे 18.5 से कम BMI अंडरवेट, 18.5 और 24.9 के बीच हेल्दी, 25 और 29.9 के बीच ओवरवेट और 30 या उससे अधिक BMI मोटापे का संकेत होता है.

Credit: Instagram

नेशनल इंस्टीट्यूट हेल्थ (NIH) ने कई सोर्सेज से यह पता लगाया है कि लंबाई के मुताबिक किसी का वजन कितना होना चाहिए? जिसके बारे में आगे की स्लाइड्स में जानेंगे.

Credit: Instagram

लंबाई के मुताबिक वजन

इस लंबाई वालों के लिए 43-55 किलो सामान्य, 53 से 62 ओवरवेट, 58 से 67 मोटापा और 69 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट

इस लंबाई वालों के लिए 45–57 किलो सामान्य, 59–69 ओवरवेट, 71–93 मोटापा और 95 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 1 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 47–59 किलो सामान्य, 61–71 ओवरवेट, 74–96 मोटापा और 98 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 2 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 48–61 किलो सामान्य, 63–73 ओवरवेट, 76–99 मोटापा और 102 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 3 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 49–63 किलो सामान्य, 65–76 ओवरवेट, 78–102 मोटापा और 105 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 4 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 51–65 किलो सामान्य, 68–78 ओवरवेट, 81–106 मोटापा और 108 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 5 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 53–67 किलो सामान्य, 70–81 ओवरवेट, 84–109 मोटापा और 112 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 6 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 54–69 किलो सामान्य, 72–83 ओवरवेट, 86–112 मोटापा और 115 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 7 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 56–71 किलो सामान्य, 74–86 ओवरवेट, 89–116 मोटापा और 118 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 8 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 58–73 किलो सामान्य, 76–88 ओवरवेट, 92–119 मोटापा और 122 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 9 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 59–75 किलो सामान्य, 78–91 ओवरवेट, 92–119 मोटापा और 126 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 10 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 61–78 किलो सामान्य, 81–94 ओवरवेट, 97–126 मोटापा और 129 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 11 इंच

इस लंबाई वालों के लिए 63–80 किलो सामान्य, 83–96 ओवरवेट, 100–130 मोटापा और  133 किलो से अधिक वजन अत्यधिक मोटापे की श्रेणी में आएगा.

Credit: Instagram

लंबाई: 5 फीट 12 इंच