14 Aug 2025
Photo: instagram/@iak
फिल्म स्टार्स अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उनका लुक बनाने में डाइट और ट्रेनिंग बहुत अहम रोल होता है.
Photo: instagram/@iak
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी अपने डेब्यू फिल्म नादानियां में सिक्स-पैक एब्स दिखाकर फैंस को इम्प्रेस किया.
Photo: instagram/@iak
न्यूट्रिशनिस्ट निकोल लिन्हारेस केडिया, जो कि कियारा आडवाणी, इब्राहिम अली खान और वीर दास जैसी सेलिब्रिटीज को गाइड कर चुकी हैं ने इब्राहिम को उनके डेब्यू में फिट और शेप में लाने में मदद की.
Photo: instagram/@nicolelinhareskedia
निकोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अच्छा खाना सिर्फ बॉडी बनाने के लिए नहीं, बल्कि आपका पूरा व्यक्तित्व और काम करने की पावर को भी सुधारता है.
Photo: instagram/@iak
चलिए जानते हैं कि इब्राहिम की डाइट में क्या खास था. निकोल ने बताया कि इब्राहिम की डाइट पहले असंतुलित थी. वो भुर्जी, पराठा, रैप्स और शावरमा खाते थे और प्रोटीन के लिए ज्यादा रेट मीट लेते थे.
Photo: instagram/@iak
निकोल ने उनकी डाइट में एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर और सौंफ जैसी चीजें शामिल कर संतुलन लाया और ब्लड शुगर स्टेबल किया.
Photo: instagram/@iak
इब्राहिम को बिरयानी खाना बहुत पसंद है और उनकी डाइट में बिरयानी भी शामिल थी. बस बिरयानी बनाने के लिए ब्राउन राइस या क्विनोआ का इस्तेमाल किया और तेल कम किया.
Photo: instagram/@iak
इब्राहिम खाली पेट वर्कआउट करते थे, लेकिन उनके प्री-वर्कआउट स्नैक में केला और मिक्स सीड्स शामिल किए गए. वर्कआउट के दौरान इलेक्ट्रोलाइट्स वाला पानी और पोस्ट-वर्कआउट प्रोटीन दिया गया
Photo: instagram/@iak
इब्राहिम की ट्रेनिंग सुबह 7 बजे होती थी और उन्होंने मेहनत और लगन से महज 2 महीने में सिक्स-पैक एब्स बना लिए थे. निकोल का कहना है कि सही न्यूट्रिशन और सही डाइट प्लान किसी भी स्टार के लुक और परफॉर्मेंस को बदल सकता है.
Photo: instagram/@iak