IAS टीना डाबी ने बच्चे के साथ तो IAS रिया ने दोस्तों के साथ मनाई दिवाली, PHOTOS

15 Nov 2023

Credit: Instagram

राजस्थान कैडर की IAS अफसर टीना डाबी की बहन का नाम रिया डाबी है और वह अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट हैं.

दोनों बहनें हैं IAS

Credit: Instagram

दोनों आईएएस बहनें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.

IAS सिस्टर्स रहती हैं चर्चा में

Credit: Instagram

IAS टीना ने दूसरी शादी आईएएस ऑफिसर प्रदीप गवांडे से और IAS रिया ने IPS मनीष कुमार से शादी की है.

Credit: Instagram

IAS टीना और प्रदीप दोनों कुछ हफ्तों पहले पैरेन्ट्स बने हैं जिसकी फोटोज IAS टीना ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं.

Credit: Instagram

हाल ही में दोनों बहनों ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.

Credit: Instagram

फोटोज में IAS टीना पिंक कलर की ड्रेस पहने हैं. उनकी गोद में उनका बेटा है जिसने पीले कलर की ड्रेस पहनी है.

Credit: Instagram

IAS टीना के साथ उनके हसबैंड IAS प्रदीप गवांडे भी हैं जिन्होंने मरून कलर का डॉट प्रिंट वाला कुर्ता पहना है.

Credit: Instagram

वहीं अगर IAS रिया डाबी की बात करें तो उन्होंने मसूरी में दिवाली सेलिब्रेट की. 

Credit: Instagram

IAS रिया ने दिवाली सेलिब्रेशन के समय ब्लैक सूट पहना हुआ था. ब्लैक फुल स्लीव्स एथनिक आउटफिट में रिया बेहद खुश नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram

IAS रिया ने दोस्तों के साथ भी कई फोटोज शेयर की हैं जिसमें सभी ने एथनिक ड्रेसेज पहनी हैं.

Credit: Instagram