Image credit: Instagram/iassonalgoel
30 मार्च, 2022

IAS ऑफिसर ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, पहचानना भी मुश्किल

कोई भी उम्र हो, हर किसी को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

अधिक वजन या मोटापे से डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रोल, किडनी और स्ट्रोक जैसी कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

बिजी लाइफ और गलत खान-पान के कारण अक्सर लोगों का वजन बढ़ जाता है.

Image credit: Instagram/iassonalgoel

एक IAS ऑफिसर ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी अपने आपको फिट करने की ठानी और कर  भी लिया. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

खुद को फिट बनाने के कारण उनका लगभग 13-14 किलो वजन भी कम हो गया. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

अपने आपको इतना फिट बनाने वाली सोनल गोयल 2008 की IAS ऑफिसर हैं. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

सोनल गोयल अभी त्रिपुरा भवन, दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर की पोस्ट पर हैं. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

IAS सोनल गोयल का वजन 2013 में उनके पहले बच्चे के जन्म के बाद बढ़ना शुरू हुआ था. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

पहले बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना शुरू किया था.

Image credit: Instagram/iassonalgoel

इसके साथ ही वो एरोबिक्स, ज़ुम्बा और योग भी किया करती थीं. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

बस इस तरीके से ही कुछ समय में उनका 13-14 किलो वजन कम हो गया था. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

वजन कम होने पर वो फिट होती जा रही  थीं. इसलिए वो एनर्जेटिक भी महसूस करने लगीं. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद भी उनका वजन बढ़ा, लेकिन उन्होंने फिर कम कर लिया. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

उन्होंने फिट होने या वजन कम करने के लिए डाइट नहीं ली थी, बल्कि अपने खाने की आदतों को बदला था. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel

खाने में शरीर की जरूरत के मुताबिक सलाद, दाल, रोटी, चावल का सेवन करती थीं और पानी खूब पीती थीं. 

Image credit: Instagram/iassonalgoel
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
Image credit: Instagram/iassonalgoel