बेटे को गोद में लेकर IAS अतहर ने किया प्यार! पत्नी डॉ. महरीन भी दिखीं साथ

20 August 2024

Credit: Instagram/dr_mehreen

2015 बैच के आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर खान कुछ महीने पहले पिता बने हैं.

Credit: Instagram/IASathar

आईएएस अतहर अभी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर हैं.

Credit: Instagram/IASathar

अतहर आमिर ने 2022 में डॉक्टर महरीन काजी से शादी की थी जो इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं.

Credit: Instagram/IASathar

हाल ही में डॉ. महरीन ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटो के कैप्शन में डॉ. महरीन ने लिखा, 'Two months of loving you, अल्हम्दुलिल्लाह'

Credit: Instagram/dr_mehreen

ये फोटोज उनके बेटे एहान (Ehaan) के 2 महीने के होने की खुशी में थी.

Credit: Instagram/dr_mehreen

इन फोटोज में IAS अतहर और डॉ. महरीन साथ में नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram/dr_mehreen

IAS अतहर अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं. बच्चे ने व्हाइट कलर की ड्रेस और कैप पहना है.

Credit: Instagram/dr_mehreen

IAS अतहर ने ब्लैक पैंट के साथ डॉट वाली ब्लैक ड्रेस कैरी की है.

Credit: Instagram/dr_mehreen

डॉ. महरीन ने व्हाइट रंग की कश्मीरी ड्रेस पहनी है जिसकी स्लीव्स फ्लेयर्ड स्टाइल की थीं.

Credit: Instagram/dr_mehreen

डॉ. महरीन ने केक की फोटोज भी शेयर की हैं जिस पर लिखा था, 'Happy 2 Month Ehaan'.

Credit: Instagram/dr_mehreen