20 Nov 2024
Credit: Instagram
इस IAS और डॉक्टर कपल की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है.
Credit: Instagram
डॉक्टर के इंस्टाग्राम पर 4.55 लाख फॉलोवर्स हैं तो IAS के 6.97 लाख.
Credit: Instagram
इन IAS का नाम अतहर आमिर खान है जो अभी कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेट और जिला विकास कमिश्नर हैं. वहीं डॉक्टर का नाम महरीन काजी है जो MD मेडिसन है.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन और IAS अतहर की शादी 2022 में हुई थी और कुछ महीने पहले ही दोनों पैरेन्ट्स बने हैं.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन और IAS अतहर के बेटे का नाम एहान है. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.
Credit: Instagram
एहान 5 महीने का हो गया है और इस मौके पर डॉ. महरीन ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram
फोटोज के कैप्शन में डॉ. महरीन ने लिखा, '5 महीने सबसे मधुर प्रेम के जो मैंने जाना है.
Credit: Instagram
फोटोज में डॉ. महरीन डार्क मरून कलर का कुर्ता सेट पहनी हैं और वहीं IAS अतहर क्रीम कलर की टीशर्ट के साथ ब्लैक जॉगर्स पहने हैं.
Credit: Instagram
उनका 5 महीने का बेटा ब्लू जींस, स्काय ब्लू स्वेटर और व्हाइट शूज पहना है.
Credit: Instagram