25 October 2024
Credit: Instagram
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान जून 2024 में पिता बने हैं.
Credit: Instagram
IAS अतहर ने 2022 में कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से शादी की थी.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन एमडी मेडिसन हैं और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने मां बनने की जानकारी दी थी और बेटे (Ehaan) की फोटो शेयर की थी.
Credit: Instagram
कुछ दिन पहले डॉ. महरीन का बेटा 4 महीने का हुआ. दोनों ने मिलकर सेलिब्रेशन भी किया.
Credit: Instagram
हाल ही डॉ. महरीन ने अपने बेटे के कमरे की झलक दिखाई है.
Credit: Instagram
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनके बेटे का रूम कितना डेकोरेट है. एहान के पूरे रूम में कॉर्पेट बिछा हुआ है और वहां पर एक छोटा सा बेड भी है जो एहान का है.
Credit: Instagram
पास में नर्सिंग चेयर भी रखी हुई है और उसके साथ ही एक छोटा सा फुट सपोर्ट भी रखा हुआ है.
Credit: Instagram
पास में कुछ कबर्ड रखे हुए हैं और खिड़कियों में पर्दे लगे हुए हैं.
Credit: Instagram
कॉर्नर पर एक बड़ा सा सोफा भी लगा हुआ है जो रूम को और अच्छा लुक दे रहा था.
Credit: Instagram