IAS अतहर से IPS नवजोत सिमी तक, इन ऑफिसर्स ने की लव मैरिज...जानें कौन हैं इनके लाइफ पार्टनर्स

14 feb 2025

Credit: Instagram

7 फरवरी को रोज डे से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक होता है. इस प्यार वाले हफ्ते के आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं.

Credit: Instagram

यह हफ्ता प्यार करने वालों के लिए काफी खास होता है. वे लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर इस दिन को और भी खास बनाते हैं. 

Credit: Instagram

देश में कई ऐसे IAS और IPS ऑफिसर्स भी हैं जिन्होंने लवमैरिज की हैं. तो आइए उनके बारे में जान लेते हैं.

Credit: Instagram

IPS मनोज कुमार ने GST कमिश्नर श्रद्धा जोशी से 5 दिसंबर, 2005 को शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी पर एक मूवी भी बनी है जिसका नाम '12Th फेल' है.

Credit: Instagram

IPS मनोज कुमार और श्रद्धा जोशी

2016 बैच की आईएएस ऑफिसर IAS टीना डाबी ने 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे से शादी की है. दोनों की शादी 21 अप्रैल 2022 को हुई थी और दोनों पैरेन्ट्स भी बन चुके हैं.

Credit: Instagram

IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे

आईएएस अतहर आमिर खान ने 1 अक्टूबर 2022 को डॉ. महरीन काजी से शादी की थी. कुछ महीने पहले दोनों माता-पिता बने हैं और उनके बेटे का नाम एहान है.

Credit: Instagram

IAS अतहर और डॉ. महरीन काजी

IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे पर IAS तुषार सिंगला से शादी की थी. दोनों ने कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसके बारे में देश भर में चर्चा थी.

Credit: Instagram

IAS तुषार और IPS नवजोत सिमी

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा से अगस्त 2021 में सगाई की थी और लगभग 8 महीने बाद अप्रैल 2022 में शादी की थी.

Credit: Instagram

IAS नागार्जुन और IAS सृष्टि

असम कैडर की IAS प्रेरणा शर्मा ने यूपी कैडर के आईएएस मृदुल चौधरी से 2018 में लव मैरिज की थी. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी.

IAS प्रेरणा और IAS मृदुल

Credit: Facebook

2014 बैच की IAS दिव्या एस अय्यर ने MLA केएस सबरीनाथन से शादी की है. 2007 में केएस सबरीनाथन ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी थी कि उन्होंने शादी कर ली है.

Credit: Facebook

IAS दिव्या और MLA केएस सबरीनाथन