pexels pho 1725347558 2
11ITG 1736393823065

IAS अतहर ने बेटे को गोद में बैठाकर कराया हेयरकट, खिलखिलाकर हंसता रहा 'एहान', VIDEO

AT SVG latest 1

9 Jan 2024

Credit: Instagram

IAS ATHAR 10

अतहर आमिर खान भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. वह अभी कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेट और जिला विकास कमिश्नर हैं. 

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119
image

वह 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं और उनका नाम उस समय चर्चा में आया था जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119
dr mehreen 456168043 18452987860003515 5353567232493294092 nITG 1734664659007

अतहर आमिर खान जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं और उन्होंने कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन से शादी की है. 

Credit: Instagram

dr mehreen 464016342 18464963140003515 3305380806441002578 n

डॉ. महरीन M.D. मेडिसिन हैं और साथ ही साथ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4.57 लाख फॉलोवर्स हैं.

Credit: Instagram

dr mehreen 460836502 18458978848003515 488463691395788705 nITG 1734664662388

IAS अतहर के बेटे का नाम एहान है जिसका जन्म जून में हुआ था.

Credit: Instagram

IAS अतहर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने 7 महीने के बेटे का हेयरकट करा रहे हैं. फोटो कैप्शन में लिखा, 'दुनिया में सबसे प्यारी चीज है, बच्चे के बाल कटवाना.'

Credit: Instagram

AQMWKlW5LeFZxX9wpxFY6KB7yrZfHJN9_2IeAIgrX20z0WKZl2FGfvBoKxksZGScv1tU16H1qTbR63wroNnHfuvWNhdOcjRTfz6MWTEITG-1736394030326

AQMWKlW5LeFZxX9wpxFY6KB7yrZfHJN9_2IeAIgrX20z0WKZl2FGfvBoKxksZGScv1tU16H1qTbR63wroNnHfuvWNhdOcjRTfz6MWTEITG-1736394030326

photo 1518 1725347119

वीडियो में दिख रहा है कि IAS अतहर एहान को अपनी गोद में बैठाए हुए हैं.

Credit: Instagram

image

एहान पापा की गोद में काफी खुश लग रहा है. उसने काफी खुश होकर हेयर कट कराया.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

IAS अतहर और उनके बेटे ने हेयर कटिंग वाला एप्रोन भी पहना हुआ है.

Credit: Instagram