IAS अतहर के बेटे का रूम अंदर से दिखता है ऐसा, 'झूले' की कीमत है इतनी

15 Nov 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलो किए जाने वाले इस IAS और डॉक्टर कपल ने अक्टूबर 2022 में शादी की थी. 

Credit: Instagram

तब से, यह कपल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटोज पोस्ट करता रहता है.

Credit: Instagram

ये कपल है आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ. महरीन काजी. कुछ महीने पहले यह कपल पैरेन्ट्स बना है. 

Credit: Instagram

कुछ दिन पहले डॉ. महरीन ने अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका बेटा रूम में एक झूले पर लेटा हुआ है.

Credit: Instagram

यह झूला देखने में काफी सुंदर है और देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.

Credit: Instagram

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 42,000 रुपये है.

Credit: Instagram

कुछ दिन पहले डॉ. महरीन ने अपने बेटे के कमरे की झलक दिखाई थी.

Credit: Instagram

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उनके बेटे का रूम कितना डेकोरेट है. 

Credit: Instagram

एहान के पूरे रूम में कॉर्पेट बिछा हुआ है और वहां पर एक छोटा सा बेड भी है जो एहान का है.

Credit: Instagram