IAS अतहर आमिर खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
अतहर ने हाल ही में डॉक्टर महरीन काजी से सगाई की है.
PC:dms_events_kashmir_सगाई की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
VC:dms_events_kashmir_अतहर ने मंगेतर के साथ एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले बैठे हैं.
कपल का ये रोमांटिक अंदाज फैंस का काफी पसंद आ रहा है. इनकी जोड़ी लोगों को बहुत अच्छी लगती है.
सगाई में अतहर का एक फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वो इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे.
VC:dms_events_kashmir_कॉन्ट्रैक्ट पर लिखा था, 'अतहर हमेशा स्वीकार करेंगे मेहरीन हर बार सही है.'
'वो साल में 2-3 बार महरीन को विदेश घुमाने ले जाएंगे और महरीन जब, जहां जो भी चाहे उसे खरीद कर देंगे.'
ये कपल अक्टूबर के महीने में शादी के बंधन में बंधेगा. दोनों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अतहर के लुक की वजह से उन्हें सबसे हैंडसम IAS भी कहा जाता है. दिखने में महरीन भी किसी मॉडले से कम नहीं लगतीं.
अतहर और महरीन दोनों कश्मीर से हैं. यहां की हसीन वादियों में फोटो खिंचवाना दोनों को बहुत पसंद है.