15 March 2025
अक्सर ऐसा होता है जब नहाते वक्त लोगों के कान में पानी चला जाता है. इस वजह से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
कई बार कान में पानी चले जाने की वजह से इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप कान में पानी जाने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
अगर आपके कान में पानी चला गया है तो अपने कान को हल्का झटक लीजिए. इससे आपके कान में गया हुआ पानी निकल जाएगा.
कान में पानी जाने पर आप अपने कान को साइड में झुका लीजिए. इससे भी पानी बाहर निकल जाएगा.
कान में पानी जाने पर अपने कान को साइड से झुका लें और अपनी हथेली से जोर से कान को दबाकर हल्के से हटाएं. इससे से कान का पानी निकल जाएगा.
कान से पानी को निकालने के लिए आप ब्लो ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसकी हीट को कम रखें और कान से थोड़ी दूरी बनाकर इसका इस्तेमाल करें.
अगर इन तरीकों से भी आपके कान से पानी नहीं निकल पा रहा तो डॉक्टर से कंसल्ट करें. वो आपको कुछ ईयर ड्रॉप्स देंगे जिससे आपको आराम मिलेगा.
यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.