पैदल चलने का ये नियम तेजी से घटाएगा वजन, नहीं करनी होगी मेहनत

13 Mar 2025

By: Aajtak.in

वजन घटाने के लिए लोग कई तरह के फॉर्मुलों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें से एक अलग-अलग एक्सरसाइज करना भी है. 

Credit: Pixabay

हालांकि, जिनके पास एक्सरसाइज करने का समय नहीं है वह पैदल चलते हैं. इस तरह से पैदल चलना आज कल के समय में वजन घटाने का एक बहुत अच्छा माध्यम बन गया है. 

Credit: Pixabay

वॉकिंग (पैदल चलने) को यूं तो काफी पुराने समय से फिटनेस जर्नी शुरू करने के लिए एक परफेक्ट माना जाता है, लेकिन इन दिनों इसका ट्रेंड जोर पकड़ रहा है. 

Credit: Pixabay

हालांकि, जो लोग वॉकिंग करना शुरू करने की सोच रहे हैं उन्हें इसका सही तरीका पता होना जरूरी है. किसी भी फिटनेस रुटीन की तरह इसे भी सहजता और सही तरीके से शुरू करने की जरूरत होती है.

Credit: Pixabay

वैसे तो फिट और हेल्दी रहने के लिए जर्नी शुरू करने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन जब बात पैदल चलने की आती है तो आप अपनी फिटनेस जर्नी को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए 7-डे रूल सबसे अच्छी शुरुआत है.

7-डे रूल

Credit: Freepik

ये 7-डे रूल लोगों को पैदल चलने के माध्यम से अपनी फिटनेस जर्नी शुरू के लिए प्रोत्साहित करता है. 

Credit: Freepik

3-डे रूल भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें लगातार तीन दिनों तक, आपको स्पीड और रेगुलैरिटी मेंटेन करनी होगी. 

3-डे रूल

Credit: Freepik

इससे यह फायदा होगा कि जब आप 7-डे रूल र स्विच करेंगे तो आप यह स्पीड आसानी से सात दिनों (पूरे हफ्ते) तक बनाए रख पाएंगे. 

Credit: Freepik

यह शेड्यूल आपकी एक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करेगा और इसकी मदद से आप अपने गोल्स को भी पूरा कर पाएं.

Credit: Freepik

जैसे-जैसे आप इसे रेगुलैरिटी में लाएंगे, वैसे-वैसे आपके लिए छठे और सातवें दिन तक 15,000 कदम का आंकड़ा छूना आसान हो जाएगा. 

Credit: Freepik