बाल झड़ने पर Fullstop लगा देगा किचन में रखा ये छोटा सा मसाला! बस जान लें इस्तेमाल का तरीका

05 Aug 2025

Photo: AI Generated

सभी लोग लंबे और घने बाल चाहते हैं, लेकिन आज कल के  प्रदूषण और खानपान के कारण बालों के टूटने की समस्या से सभी परेशान हैं.

Photo: Freepik

लोग अपने बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने और उन्हें लंबा करने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

Photo: AI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर की किचन में मौजूद एक छोटा सा मसाला आपके बालों को लंबा करने में मदद कर सकता है.

Photo: Freepik

यह मसाला और कोई नहीं बल्कि लौंग है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर लौंग में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण होते हैं.

Photo: Freepik

लौंग आपकी स्कैल्प की हेल्थ को दुरुस्त करने, सूजन को कम करने और आपके बालों के रोमों को पोषण देने में मददगार है.

Photo: Freepik

ये छोटे फूल बालों के झड़ने और समय से पहले सफेद होने की समस्या को रोकते हैं. बालों की मजबूती और उन्हें भारी बनाने में भी मदद करते हैं.

Photo: Freepik

चलिए जानते हैं कि आखिर बालों को स्वस्थ बनाने के लिए  लौंग के पानी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

Photo: Freepik

2 कप पानी उबालें और उसमें 2 बड़े चम्मच लौंग डालें. पानी को कम से कम 5-6 मिनट तक उबालें और फिर इसे कम से कम 3-4 घंटे या हो सके तो रात भर के लिए छोड़ दें.

Photo: Freepik

अब पानी को छान लें और इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें.  अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन करें और इसके बाद लौंग के पानी को स्कैल्प, जड़ों और बालों में डालें. 

Photo: Freepik

इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और धीरे-धीरे अपने सिर की मालिश करें.

Photo: Freepik

इसके बाद अपने बालों को धोएं और सुखाएं. आपको कुछ ही समय बाद अंतर दिखने लगेगा.

Photo: Freepik

लौंग को किसी भी रूप में अपने बालों और स्कैल्प पर लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें. अगर आपको किसी तरह की जलन या एलर्जी महसूस हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.

Photo:Freepik