14 Apr 2025
केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. केले में कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स जैसे मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन बी और विटामिन ए होता है.
अक्सर लोग केला खाने के बाद उसके छिलके को फेंक देते हैं लेकिन ऐसा करने से आप उसके फायदों को नहीं पा सकेंगे.
केले के छिलके को हेयर ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. केले के छिलके में पोटेशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं.
केले के छिलके को पानी में 1- से 15 मिनट उबालने के बाद बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है.
केले के छिलके के पानी से कुछ मिनट के लिए स्कैल्प की मसाज करें ताकि यह आपको जड़ों में पहुंच जाए.
इस पानी को अपने बालों पर लगभग 30 मिनट तक लगे रहने दें.
केले के छिलके के पानी को स्कैल्प पर लगाने से हेयर फॉलिकल्स को मजबूती देता है और स्कैल्प को भी हाइड्रेट रखता है.
केले के छिलके का पानी स्काल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करता है. इससे बालों की ग्रोथ में सुधार होता है.
अगर आप इसके अच्छे रिजल्ट चाहते हैं तो इस उपाय को हफ्ते में 2 बार अपनाएं.