बिना फ्रिज के भी सब्जियां रहेंगी ताजा! जानिए देसी स्टोरेज हैक्स

21 July 2025

Credit: AI

यूं तो आज कल हर घर में रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज होता है, जिसमें आसानी से चीजों को स्टोर किया जा सकता है. 

Photo: AI

लेकिन सोचिए अगर इस समय भी आपको कोई कहे कि आपको अपने घर में बनने वाली सब्जियों को बिना फ्रिज के फ्रेश रखना है तो आप क्या करेंगे?

Photo: Freepik

कई बार ऐसा भी होता है कि बार-बार लाइट भागती है या फ्रिज में जगह कम होती है. ऐसे में सब्जियां स्टोर करने के लिए क्या किया जा सकता है. चलिए जानते हैं. 

Photo: Freepik

पानी में: आप अपनी सब्जियों को पानी में स्टोर करके भी फ्रेश रख सकते हैं. पानी में रखने से आपकी सब्जी में ताजगी रहती है और अच्छे से साफ भी हो जाती है. 

Photo: ai

नम कपड़े में: कुछ सब्जियां जैसे पत्तेदार सब्जियां, शिमला मिर्च और खीरे को आप गीले कपड़े में लपेट कर रखा जा सकता है. इससे उनमें नमी बनी रहती है, जो उन्हें ताजा रखेगी.

Photo: AI

बास्केट: टमाटर और केले रखने के लिए ऐसी टोकरियां इस्तेमाल करें जिनमें वेटिलेशन हो सके. खीरे और कुछ अन्य सब्जियां भी इनमें रखी जा सकती हैं.

Photo: AI

एथिलीन गैस: सब्जियों को एथिलीन गैस छोड़ने वाले फलों, जैसे केले, आम, एवोकाडो और टमाटर से दूर रखें. ये सब्जियों की फ्रेशनेस, खासकर पत्तेदार सब्जियों को खराब कर सकते हैं.

Photo: AI

लटकाना: प्याज और लहसुन जैसी सब्जियों को फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं होती. आप इन्हें बस लटका सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: AI

रूट कॉलरिंग: शकरकंद, आलू, चुकंदर और गाजर जैसी सब्जियां आपकी पेंट्री या अलमारी जैसी अंधेरी और नम जगह में पनप सकती हैं. इन्हें हवादार बर्तन में रखें.

Photo: Freepik