पेट की जिद्दी चर्बी हो जाएगी छूमंतर, बस रोज सुबह कर लीजिए ये 5 काम

17 Apr 2025

By: Aajtak.in

वजन घटाना आज हर किसी के लिए जरूरी होता जा रहा है. 

Credit: AI

सभी जमाने से कदम से कदम मिलाकर चलने और अपने आपको तंदुरुस्त रखने के लिए वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Credit: AI

वजन कम करने के लिए सभी लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन पेट की चर्बी को घटाना उतना आसान नहीं होता है. 

Credit: AI

अगर आप भी अपनी पेट की चर्बी से परेशान हैं और उसे घटाना चाहते हैं तो अपने मॉर्निंग रुटीन में ये 5 एक्सरसाइज शामिल कर सकते हैं. 

Credit: Freepik

ये एक्सरसाइज बेली फैट घटाने में बहुत सहायक हो सकती हैं. 

Credit: AI

क्रंचेज, बेली फैट कम करने के लिए बहुत फायदेमंद एक्सरसाइज है. इसे करने के लिए आप पहले पीठ के बल लेट जाएं, अपने घुटने मोड़ लें, हाथ सिर के पीछे रखें और अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को घुटनों की ओर उठाएं. इसे 15-20 बार दोहराएं.

क्रंचेज 

Credit: Freepik

प्लांक यूं तो आपके पूरी बॉडी पॉश्चर को इंप्रूव करता है और पूरी बॉडी का वजन घटाने में मदद करता है, लेकिन बेली फैट के लिए यह बेहतरीन हो सकता है. अपनी बॉडी को 30-40 सेकंड तक प्लांक पोजीशन में होल्ड करने से काफी फायदा मिलता है.

प्लैंक

Credit: Freepik

बायसिकल क्रंचेज आपके बेली फैट को टार्गेट करने के साथ ही आपकी थाई को टोन करने में भी मदद करते हैं. इसके लिए आपको पीट के बल लेटना होगा और अपनी कोहनी को अपोजिट घुटने की ओर लाना होगा. इसे आपको 15-20 बार रिपीट करना होगा. 

बायसिकल क्रंचेज

Credit: Freepik

प्लैंक पोजिशन में, घुटनों को तेजी से अपनी छाती तक लाएं. जैसे मानों आप किसी पहाड़ पर चढ़ रहे हों. ऐसा 30-60 सेकंड तक करें.

माउंटेन क्लाइंबर्स 

Credit: Instagram/@malaikaaroraofficial

घुटनों को मोड़कर बैठ जाएं और पैरों को जमीन से ऊपर रखें. हाथ में वेट पकड़ें और उसे एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाएं. हर तरफ 15-20 बार दोहराएं.

रशियन ट्विस्ट्स

Credit: Instagram/@malaikaaroraofficial