ksdmksdc

पेट के आसपास ही क्यों जमा होता है फैट? एक्सपर्ट ने बताया कारण

AT SVG latest 1

11 October 2023

Credit: gettyimages

cropped Weight loss new 2

आज के समय में अधिकतर लोग पेट के चारों तरफ जमे जिद्दी फैट से परेशान रहते हैं और उसे कम करने के लिए कई कोशिशें करते हैं.

पेट का जिद्दी फैट

Credit: Pixabay

fittrwithjc 367447664 18020243545637114 7972526230962209509 n

लूज फैट, गेट फिटर बुक के राइटर जितेन्द्र चौकसे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बैली फैट से संबंधित एक सवाल का जवाब दिया है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो

Credit: Instagram

weight loss 1

जीतेन्द्र से एक लड़की ने पूछा, 'बाकी सभी जगह को छोड़कर, बेली के आसपास ही सबसे अधिक फैट क्यों जमता है?'

Credit: Pixabay

cropped weight loss 9

इस सवाल का जवाब देते हुए जितेन्द्र कहते हैं. 'देखिए, हो सकता है, आपको फैट पसंद ना हो लेकिन आपके शरीर को फैट काफी पसंद है.'

Credit: Pixabay

cropped Weight loss 123

'आपकी बॉडी शरीर में जमे हुए फैट को काफी संभालकर रखती है. आपके शरीर के जिस हिस्से की मूवमेंट नहीं होती, अक्सर फैट शरीर के उन हिस्सों में ही स्टोर्ड होता है.'

Credit: Pixabay

gf6f564aaa 1696921222

'यानी बॉडी फैट को शरीर के उन हिस्सों में ही स्टोर्ड करती हैं, जहां मूवमेंट कम होती है.'

Credit: Pixabay

ga688310d8 1696921256

'उदाहरण के लिए अगर आप चल रहे होते हैं तो आपके पैर, हाथ और चेहरे में मूवमेंट होता है लेकिन जहां फैट की बात आती है तो वह टमी एरिया में इसलिए सबसे अधिक जमता है क्योंकि वह एक ही पोजिशन में होता है.'

Credit: Pixabay

ga0b37172a 1696921256

'अब अगर किसी को बेली फैट कम करना है तो थोड़ा मूवमेंट लाना होगा. अब इसका मतलब .ये नहीं है कि आप जिम जाएं और 1000 क्रंचेस लगा आएं.'

Credit: Pixabay

g12dcf9756 1696921313

'अगर आप क्रंचेस करते हैं तो जाहिर सी बात है आपके पेट के मसल्स ग्रो हो जाएंगे लेकिन उसके ऊपर फैट की लेयर भी रहेगी.'

Credit: Pixabay

g9fa7a73c6 1696921360

'बैली फैट कम करने के लिए आपको कैलोरी डेफिसिट में रहना होगा यानी मेंटनेंस कैलोरी से कम लेनी होगी.'

Credit: Pixabay