पीठ की चर्बी कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके, सही आने लगेगी कपड़ों की फिटिंग

24 Apr 2024

Credit: healthymummy.co.uk

पेट की चर्बी के बारे में अक्सर महिलाएं परेशान रहती हैं और उसे कम करने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाते हैं.

Credit: FreePic

ऐसे ही कई महिलाएं अपने बैक फैट के से छुटकारा तो पानी चाहती हैं लेकिन उसे कम करने का तरीका उन्हें नहीं पता होता.

Credit: FreePic

एक्सपर्ट का बोलना है कि कुछ तरीकों से बैक फैट यानी पीठ की चर्बी से छुटाकारा पाया जा सकता है.

Credit: FreePic

फिटनेस एक्सपर्ट का मानना है कि अगर किसी को अपनी पीठ का फैट कम करना है तो उसे पूरी बॉडी का फैट कम करना होगा. क्योंकि साइंस में भी स्पॉट रिडक्शन पॉसीबल नहीं है.

Credit: FreePic

यानी कि शरीर के किसी एक हिस्से से फैट को कम नहीं किया जा सकता. बस उस मसल्स को अधिक ट्रेन करके उसे टोन किया जा सकता है.

Credit: FreePic

शरीर से फैट कम करने के लिए हाई प्रोटीन वाली डाइट लेनी होगी ताकि मसल्स गेन हो सके. इससे आपका शरीर का फैट परसेंट कम होगा और चर्बी गलने लगेगी. 

Credit: FreePic

इसके अलावा फाइबर से भरपूर और कम सोडियम वाली डाइट लेनी होगी. इससे शरीर से एक्स्ट्रा वॉटर बाहर निकल जाएगा और शरीर से पफीनेस कम होगी.

Credit: FreePic

शरीर का फैट कम करने के लिए आपको अपनी मेंटेनेंस कैलोरी से कम खानी होंगी. उदाहरण के लिए आपके शरीर को 2000 कैलोरी की जरूरत है तो आप 1700 या 1500 कैलोरीज खाएं.

Credit: FreePic

वर्कआउट की बात करें तो कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के कॉम्बिनेशन से शरीर का फैट कम किया जा सकता है.

Credit: FreePic

अगर चाहें तो बैक की एक्सरसाइज पर अधिक फोकस कर सकती हैं. इसके लिए डेडलिफ्ट, लेट पुलडाउन, स्ट्रेट हैंड लेट पुलडाउन, क्लोज ग्रिप रो, बेंट ओवर रो जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं.

Credit: FreePic