07 Aug 2025
चावल के पानी में अमीनो एसिड और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं जो जड़ों को मज़बूत बनाते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं.
इसे बनाने के लिए आधा कप कच्चा चावल लें (किसी भी तरह का - व्हाइट, ब्राउन या बासमती चावल).
किसी भी गंदगी या अशुद्धियों को हटाने के लिए चावल को एक बार धो लें.
साफ चावल में 2-3 कप पानी मिलाएं.
छाने हुए पानी को कमरे के तापमान पर 12-24 घंटे के लिए फर्मेंट होने के लिए रखें.
शैम्पू करने के बाद चावल के पानी को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएँ.
इसे 10-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सादे पानी से धो लें.
बालों में चमक, लंबाई और थिकनेस पाने के लिए इसे हफ़्ते में दो बार लगातार इस्तेमाल करें.