04 July 2025
By: Aajtak.in
मार्केट में कई तरह के बर्तन मिलते हैं, लेकिन आज भी घरों में बहुत सी चीजें लोहे की होती हैं.
Credit: AI
लोहे के बर्तनों में खाना बनाना उतना भी आसान नहीं होता है. दरअसल, लोहे के बर्तन में खाना चिपक जाता है.
Credit: AI
ऐसे में लोग लोहे के बर्तनों में खाना चिपकने से बहुत परेशान रहते हैं. क्या आप भी उन्हीं में से हैं?
Credit: Freepik
अगर हां तो आज हम आपको मास्टरशेफ पंकज भदौरिया की बताई एक आसान ट्रिक बताएंगे, जिसे करके आप अपने लोहे के बर्तन को नॉन-स्टिक बना सकते हैं.
Credit: Instagram/@masterchefpankajbhadouria
इसकी खास बात यह है कि आपको इसे करने में पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. एक आसान सी किचन ट्रिक से आप हजारों रुपये बचा सकते हैं.
Credit: AI
मास्टरशेफ पंकज भदौरिया बताती हैं कि सबसे पहले अपने लोहे के बर्तन को गैस पर गर्म करने के लिए चढ़ाइए और इसे अच्छे से गर्म हो जाने दीजिए.
Credit: AI
जब बर्तन तेज गर्म हो जाए तो इस पर दो से तीन बूंद तेल की डालें. तेल डालने के बाद एक टिशू पेपर लें और उससे तेल को अच्छे से पूरे बर्तन में फैलाते हुए पोंछ लें.
Credit: AI
फिर एक बार इसे गर्म करें..तेल डालें और फिर से टिशू से पोंछ लेंगे.
Credit: AI
ये करते ही आपका लोहे का बर्तन एकदम नॉन-स्टिक बन जाएगा और इसमें कुछ भी नहीं चिपकेगा.
Credit: AI