25 Apr 2025
By: Aajtak.in
एक-दो नहीं बल्कि ऐसे कई लोग हैं, जो चेहरे उनके चेहरे पर जमा फैट को किसी भी तरह से खत्म करना चाहते हैं.
Credit: Freepik
फेस फैट के साथ ही वे लोग टोंड बॉडी भी चाहते हैं. ऐसे में वे इन दोनों ही चीजों को जल्द से जल्द खत्म करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं.
Credit: Freepik
अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आज आपके लिए फेस फैट घटाने और बॉडी टोंड करने का आसान तरीका लाए हैं, जो फिटनेस कोच विमल राजपूत ने बताया है.
Credit: Freepik
फिटनेस कोच विमल राजपूत का मानना है कि पैदल चलना एक्सरसाइज करने का एक ऐसा तरीका है जो अंडरेटेड है, लेकिन यह आपका फैट बर्न करने में मदद कर सकता है.
Credit: Instagram/@vimal_rajput24
विमल ने एक कार्डियो रुटीन के बारे में बात की है जो आपके फेस फैट को बर्न करने और आपके शरीर को टोन करने में मदद कर सकता है.
Credit: Instagram/@vimal_rajput24
वह रुटीन क्या है? तो बता दें ये ट्रेडमिल से जुड़ा है.
Credit: Freepik
विमल के अनुसार, ट्रेडमिल पर 4 की स्पीड से और इनक्लाइन 5 के साथ 5 मिनट तक इनक्लाइन वॉक पर चलने से शुरुआत करें. इसके बाद, 5 मिनट तक 3 की स्पीड से और इनक्लाइन 10 पर चलें.
Credit: Freepik
फिटनेस कोच ने कार्डियो रुटीन को 2 राउंड और हफ्ते में 3 बार दोहराने की सलाह दी है.
Credit: Freepik
अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, पेट की चर्बी कम करने के लिए सबसे अच्छा उपाय जॉगिंग या तेज स्पीड से चलना है.
Credit: Freepik
ऐसे में ट्रेडमिल पर इनक्लाइन वॉक करने से आप आसानी से अपनी बॉडी को टोन कर सकते हैं और फेस फैट घटा सकते हैं.
Credit: Freepik