12 May 2025
By: Aajtak.in
अगर आप दिनभर डेस्क पर बैठे रहते हैं या घर से काम करते हैं, तो आपको वजन कम करना बहुत मुश्किल लग सकता है.
Credit: Freepik
घंटों स्क्रीन के सामने बैठने के बाद जिम जाने की हिम्मत नहीं होती, लेकिन अच्छी बात ये है कि बिना अपनी दिनचर्या बदले और बैठे-बैठे भी आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं.
Credit: Freepik
कैसे? इसका जवाब फिटनेस कोच सुनील शेट्टी ने दिया. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ हेल्थ और वेट लॉस के आसान टिप्स शेयर करते हैं.
Credit: Instagram/@profoundly_m3
हाल ही में उन्होंने उन लोगों के लिए डाइट प्लान और वर्कआउट रुटीन शेयर किया, जो दिन में 10 घंटे से ज्यादा बैठते हैं. उनके अनुसार, ऐसे लोग भी आसानी से 10 किलो वजन कम कर सकते हैं.
Credit: Instagram/@profoundly_m3
ब्रेकफास्ट (12 PM): ऐसे लोग ब्रेकफास्ट में 3 अंडों का वेजिटेबल ऑमलेट या टोफू और पालक की भुर्जी खा सकते हैं. इसके साथ आप बिना चीनी की ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी पी सकते हैं.
Credit: Freepik
लंच (3 PM): दोपहर के खाने में ऑलिव ऑयल और सीड्स के साथ ग्रिल्ड चिकन या पनीर का सलाद ले सकते हैं और आधा कप क्विनोआ या ब्राउन राइस खाएं.
Credit: Freepik
स्नैक (5 PM): शाम के स्नैक्स में अनस्वीटेंड ग्रीक या कोकोनट योगर्ट और 10 बादाम या अखरोट खाएं. डिनर (7:30 PM): रात के खाने में ब्रोकली, शिमला मिर्च, जूकिनी जैसी सब्जियों की भुर्जी और ग्रिल्ड फिश या पनीर खाएं.
Credit: Freepik
नाइट ड्रिंक (8 PM): रात में सोने से पहले दालचीनी या कैमोमाइल जैसी हर्बल टी लेने से भी फायदा मिलता है.
Credit: Freepik
डे 1 (स्ट्रेंथ + कार्डियो): 15 बॉडीवेट स्क्वैट्स के 3 सेट, 10 पुशअप्स के 3 सेट (घुटनों के बल भी कर सकते हैं), और 1 मिनट की जॉगिंग के 2 सेट करें.
Credit: Credit name
डे 2 (कोर + फुल बॉडी): दूसरे दिन आप 12 ग्लूट ब्रिजेस के 3 सेट, 20 रशियन ट्विस्ट्स के 3 सेट, और 1 मिनट की प्लैंक करें. डे 3 (योगा + स्ट्रेचिंग): तीसरे दिन 10 मिनट का फुल-बॉडी योगा ट्राई करें. बाकी दिन इन्हें रिपीट करें.
Credit: Freepik
वजन कम करने के लिए रोज 2.5 से 3 लीटर पानी पिएं. हर घंटे 1 मिनट चलें या हल्की एक्सरसाइज करें. मीठे स्नैक्स की जगह नट्स, दही या उबला अंडा खाएं. ये छोटे-छोटे बदलाव धीरे-धीरे असर दिखाते हैं.
Credit: Freepik