घूमने के दौरान नहीं बिगड़ेगा वेट लॉस गेम! बस अपनाएं ये 5 फिटनेस टिप्स

26 June 2025

By: Aajtak.in

जब आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आप बहुत सी हेल्दी आदतों को फॉलो करते हैं. 

Credit: Freepik

लेकिन इस जब आप छुट्टियों पर जाते हैं, तो कई लोग इन सब हेल्दी आदतों को  भूल जाते हैं और सभी तरह के फूड्स को खूब एंजॉय करते हैं. 

Credit: Freepik

फिर चाहे बुफे में खाना हो, स्ट्रीट फूड का भरपूर मजा लेना हो या फिर देर तक सोना हो. इससे आपकी अब तक की हुई सारी मेहनत खराब हो सकती है.  

Credit: Freepik

अगर आप भी वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे हैं और इसी बीच छुट्टियों पर जाने का मन बना लिया है, तो हम आपको 5 आसान टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो कर आप छुट्टियों के दौरान भी हेल्दी रह सकते हैं. 

Credit: Freepik

बहुत से लोग मानते हैं कि वे यात्रा के दौरान फिट नहीं रह सकते. वे सोचते हैं कि छुट्टियों के बाद मैं फिर से फिट हो जाऊंगा, लेकिन ये सोच गलत है. 

अपनी सोच बदलें

Credit: Freepik

फिटनेस एक्सपर्ट्स कहते हैं छुट्टियों पर भी नॉर्मल जिंदगी जीने की कोशिश करें.  आपको हर दिन खाने, सोने और चलने की जरूरत होती है. ऐसे में यात्रा के दौरान ये भी करें. 

Credit: Freepik

जब आप छुट्टी पर हों, तब भी आपको एक्टिव रहना चाहिए. एक्सपर्ट्स कहते हैं हो सकता है छुट्टियों पर भी आपको जिम करने के लिए मिल जाए, लेकिन अगर नहीं है तो आप फ्लोर एक्सरसाइज करें या जॉगिंग करें. रोजाना तकरीबन 30 से 60 मिनट तक एक्सरसाइज जरूर करें.

हर दिन एक्सरसाइज करें

Credit: Freepik

छुट्टियों पर आपको पैदल चलने के ज्यादा मौका मिलता है. आप जब घूमने निकलते हैं तो आप सैर-सपाटा करते समय या शॉपिंग करते समय घूम पैदल चलते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स कहते हैं छुट्टियों पर जितना हो सके पैदल चलने की कोशिश करें.

जितना हो सके उतना पैदल चलें

Credit: Freepik

जब आप घूमने जाते हैं, तो जंक फ़ूड बहुत ज्यादा खाते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि आप अपने खाने को सिंपल और हेल्दी रखें. अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर फूड्स जैसे अंडे, चिकन, टोफू और सब्जियां खाएं. कम स्टार्च वाले फूड्स खाने की कोशिश करें और मीठी या तली हुई चीजें खाने से बचें.

सिंपल और हेल्दी खाना खाएं

Credit: Freepik

नींद आपके शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है. ज्यादातर लोग बिजी लाइफ के कारण घर पर पर्याप्त नींद नहीं ले पाते. लेकिन छुट्टी पर, आप पूरी तरह से आराम कर सकते हैं. जल्दी सोएं और आराम से उठें. 

ज्यादा सोएं

Credit: Freepik

इससे आपका शरीर बेहतर तरीके से ठीक हो जाता है और आप छुट्टी से वापस फ्रेश और एनर्जी से भरपूर महसूस करते हुए लौटते हैं.

Credit: Freepik