डॉक्टर ने बताया तेजी से 2 किलो वजन घटाने का आसान तरीका, फॉलो करने से पहले जान लें फायदे-नुकसान

27 Jan 2025

By: Aajtak.in

आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में सभी वेट-लॉस करने के आसान तरीके तलाश रहे हैं. 

Credit: Freepik

हाल ही में एक न्यूट्रीशनिस्ट और ऑथर, डॉ.एरिक बर्ग की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह आसानी से लगभग 2.2 किलो वजन घटाने का तरीका बताते नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram/@drericberg

डॉ. बर्ग के अनुसार, दिन में केवल एक टाइम खाना खाने से आप एक दिन में कितनी कैलोरी लेते हैं, उसकी मात्रा घट जाएगी और आपका वजन तेजी से कम हो सकता है.

Credit: Instagram/@drericberg

डॉ. बर्ग कहते हैं, 'आपको शाम 6 बजे तक दिन की आखिरी मील ले लेनी चाहिए और इसके बाद सीधा अगले दिन शाम को 6 बजे ही खाना चाहिए. बाकी 23 घंटे आपको फास्टिंग करनी है और कुछ भी नहीं खाना है.'

Credit: Freepik

इस तरह की डाइट को ओएमएडी/OMAD (वन मील ए डे)  कहा जाता है. इससे आप 23 घंटे तक फास्ट कर सकते हैं. 

Credit: Instagram/@drericberg

इस तरह का डाइट रुटीन फॉलो करके आप वजन तेजी से घटा तो सकते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? चलिए जानते हैं. 

Credit: Freepik

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के डॉ. राकेश गुप्ता ने ओएमएडी डाइट के फायदे और नुकसान बताए. 

Credit: Freepik

डॉ. राकेश ने अनुसार, इस तरह की डाइट लेकर बहुत से लोग अपना कैलोरी इनटेक घटाकर तेजी से वजन घटा सकते हैं. इसे फॉलो करने वाले लोगों के ऊपर क्या खाना है क्या नहीं उस तरह की लिमिटेशन नहीं होती है. 

Credit: Freepik

डॉ.राकेश बताते हैं ओएमएडी फॉलो करने वाले लोग अलग-अलग तरह के फूड आइटम्स एंजॉय कर सकते हैं. 

Credit: Freepik

डॉ. राकेश ने बताया कि सिर्फ एक बार खाना खाने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जो आपकी ओवरऑल हेल्थ को प्रभावित करती है.

Credit: Freepik

सिर्फ एक बार खाना खाने के कारण आपकी भूख और क्रेविंग्स बढ़ सकती है. इसके साथ ही आपके शरीर में मसल लॉस भी हो सकता है.

Credit: Freepik