gettyimages 680207854 170667a 1

उम्र से 10 साल छोटा दिखने के लिए खाएं ये 4 चीजें, चेहरे पर नहीं पड़ेंगीं झुर्रियां

AT SVG latest 1
gettyimages 687575444 170667a

उम्र बढ़ना एक तय प्रक्रिया है जिसे रोका नहीं जा सकता. लेकिन फिर भी हर कोई चाहता है कि वो ताउम्र जवान और सुंदर नजर आए. 

Collage Maker 04 Nov 2023 05 13 PM 1099 2

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, उसका असर सबसे पहले चेहरे पर दिखने लगता है.

Mental Health

बढ़ती उम्र को रोक नहीं सकते लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप अपने बुढ़ापे को धीमा जरूर कर सकते हैं और अपने चेहरे से बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम कर सकते हैं.

portrait happy man eating healthy fresh salad bowl 1

हेल्दी लाइफस्टाइल, पौष्टिक आहार, अच्छी नींद और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीने जैसी कुछ बेहद आसान सी आदतें आपको 60 साल तक जवान बनाए रख सकती हैं.

flat lay delicious healthy food concept 1

इसके अलावा यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंंगे जो अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं. अगर आप रोजाना इनका सेवन करते हैं तो आप लंबे समय तक जवान दिख सकते हैं.

broccoli v 1701236212

इसमें सबसे पहले नाम आता है ब्रोकली का. ब्रोकली में विटामिन सी और विटामिन के होता है जो चेहरे पर झुर्रियां आने से रोकता है.

broccoli 4

इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं जो बुढ़ापे को रोकते हैं.

dry fruits pic

ड्राई फ्रूड्स यानी सूखे मेवे प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं जो आपकी स्किन को टाइट बनाते हैं और बुढ़ापे के निशान को कम करते हैं.

photo 1594 1705480644

2019 के एक अध्ययन में ब्लूबेरी के स्वास्थ्य लाभों पर शोध में पाया गया कि इनमें ऐसे कई गुण होते हैं जो उम्र को धीमा करने के लिए जाने जाते हैं.

Tomato

टमाटर में लाइकोपीन प्रचुर मात्रा में होता है. यह एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है. लाइकोपीन त्वचा को जवान रखने में मदद करता है. लाइकोपीन से भरपूर आहार भी कुछ प्रकार के कैंसर को कम करने से भी जुड़ा है.

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.