1 43

लंबाई बढ़ाने के लिए मॉडल ने तुड़वाए अपने पैर! 3.17 करोड़ किए खर्च, बॉयफ्रेंड ने रखी थी ये शर्त

AT SVG latest 1

Credit: Instagram

theresiafischer 443719857 18137845744333948 8452142675192766480 n

जर्मनी के हैम्बर्ग की रहने वाली एक मॉडल ने 3.17 करोड़ रुपये अपने दोनों पैरों की हड्डियों को तुड़वा लिया है.

3.17 करोड़ खर्च

Credit:Instagram

theresiafischer 431498661 18131006290333948 9012948242098233704 n

इस मॉडल का नाम थेरेसिया फिशर है जो जर्मन रियलिटी टीवी स्टार हैं और वह 32 साल की हैं.

32 साल है उम्र

Credit:Instagram

theresiafischer 337915091 764876771982897 2002792217748866437 n

दरअसल, थेरेसिया ने लेग स्ट्रेचिंग वाली खतरनाक सर्जरी कराई. इस सर्जरी में पैर की लंबाई बढ़ाने के लिए हड्डियों को तोड़कर उनके बीच स्टील की रॉड डाली जाती है.

Credit:Instagram

meisterfoto 279901025 755139275851397 3984851359871929782 n

थेरेसिया की यह सर्जरी 2016 में शुरू हुई थी और अब 2022 में जाकर उसके दोनों पैरों की सर्जरी कंपलीट हुई है.

Credit:Instagram

theresiafischer 448843868 18141034561333948 6784971233958152865 n

थेरेसिया फ्रीबर्ग के यूनिवर्सिटी अस्पताल से आठवीं और अंतिम सर्जरी के बाद अब 2024 में घर वापस आ गई हैं और उन्होंने अपनी एडजस्टेबल रॉड्स हटवा दिया है.

Credit:Instagram

theresiafischer 338146163 771345177508547 3512825748875884449 n

इस सर्जरी में पैरों की हड्डियां जब कुछ सेमी बढ़तकी थीं, तब सर्जन स्कू को टाइट करते जाते थे जिससे उनकी हड्डियां खिचतीं जाती थीं. ऐसा करके उनके पैरों की हड्डियां 8 साल में 5.51 इंच बढ़ गई हैं.

Credit:Instagram

theresiafischer 448811718 18141034570333948 6808846168596993027 n

थेरेसिया के एक्स बॉयफ्रेंड ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया था. उसने थेरेसिया से कहा था, 'यदि तुम मेरे लिए ऐसा (लंबाई बढ़वाओगी) करोगी, तो मैं हमेशा तुमसे और भी ज्यादा प्यार करूंगा.'

Credit:Instagram

2121 3

ऑपरेशन से पहले थेरेसिया की औसत लंबाई 5.5 फीट थी और अब उसकी लंबाई 6 फीट हो गई है.

Credit:Instagram

theresiafischer 353739790 224310353794814 778291437514894828 n

अब थेरेसिया के 57 साल के बॉयफ्रेंड प्रिय स्टीफन क्लेसर और थेरेसिया साथ आ गए हैं और उनमें प्यार भी बढ़ गया है. थेरेसिया और स्टीफन अब परिवार शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

Credit:Instagram