30 Apr 2025
मुंह में होने वाले छाले काफी ज्यादा तकलीफदेह होते हैं. मुंह में छाले होने पर व्यक्ति का कुछ भी खाना-पीना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है.
मुंह के अंदर छाले कई कारणों की वजह से हो सकते हैं. कई बार पेट साफ ना होने या पेट में गर्मी होने के कारण मुंह में छाले निकल आते हैं.
वहीं, कई बार हार्मोनल संतुलन बिगड़ने, चोट लग जाने या पीरियड्स की वजह से भी मुंह के अंदर छाले निकल सकते हैं.
मुंह में होने वाले छालों को ठीक करने के लिए मार्केट में कई तरह की दवाएं आती हैं लेकिन इसकी बजाय आप घरेलू या नेचुरल उपायों को फ़ॉलो कर सकते हैं.
आयुर्वेद में मुंह के छालों को दूर करने के कई उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं आचार्य बालकृष्ण से कि कैसे ठीक करें मुंह के छाले-
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, निर्गुंडी का परंपरागत रूप से इसका कहीं ना कहीं हर क्षेत्र में किसी ना किसी रोग में प्रयोग किया जाता है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, यह औषधि अमृत से कम नहीं होती है. दांत की परेशानी, मुंह की दिक्कत और मुंह में होने वाले छालों में इन पत्तों को उबालकर इस पानी से गरारे करें.
सिर्फ कुल्ला करने से भी आपका गला ठीक हो जाएगा. इससे गले की खराश और मुंह से आने वाली बदबू भी दूर होती है.
यह काफी अच्छी औषधी मानी जाती है इसे आप उबालकर गरारे कर सकते हैं.