cropped gettyimages 1449532153 170667a

गंजापन होगा दूर और डैंड्रफ का होगा काम तमाम, बस अपनाएं ये तरीके

AT SVG latest 1
gettyimages 160193572 170667a

सर्दियों में अक्सर लोगों को बाल झड़ने और डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या होती है. शरीर के तापमान में बदलाव और वातावरण में नमी भी बालों पर प्रभाव डालती है.

hair

ठंडी और रूखी हवा सर्दियों में ड्रैंड्रफ की सबसे बड़ी वजह है क्योंकि हमारी स्कैल्प में मौजूद नमी छीन लेती है. कुछ लोगों की स्कैल्प ड्राई होती है जिसकी वजह से भी डैंड्रफ होता है.

cropped hair fall d

भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में ज्यादातर लोग बालों की सही देखभाल नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से कई बार यह परेशानी बढ़ जाती है.

gettyimages 118055850 170667a

लाइफस्टाइल में गड़बड़ी और पॉल्यूशन भी ड्रैंड्रफ के लिए जिम्मेदार हो सकता है.

gettyimages 1456742143 170667a

यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप हेयरफॉल और डैंड्रफ की समस्या से निपट सकते हैं.

pexels pho 1703048322

सर्दियों में गर्मियों की तुलना में अक्सर कम पानी पीने से हमारे शरीर, त्वता और सिर की स्कैल्प को जरूरी हाईड्रेशन नहीं मिल पाता है. इसलिए आपको रूसी से बचने के लिए खुद को खूब हाइड्रेट रखना चाहिए.

Hair oiling

बायोटिन सिर की त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है. इसलिए आपको बालों में अंडे का मास्क लगाना चाहिए. अंडे की जर्दी में खूब बायोटिन होता है और सर्दियों में रूसी से निजात पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. 

hair oil 2

ठंड में रेगुलर नारियल तेल से सिर की मसाज करें. नारियल तेल सर्दियों में रूसी से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है. साथ ही हेयरफॉल भी कम होगा क्योंकि इससे बालों को पोषण मिलता है.

hair 1

ठंड में रेगुलर कंघी करें. जब आप बालों को ब्रश करते हैं तो स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे स्कैल्प में मौजूद नैचरल ऑइल का सेक्रेशन भी बढ़ता है. ऐसा करने से बाल और स्कैल्प दोनों हेल्दी रहते हैं और रूसी की परेशानी दूर होती है.