21 Mar 2025
क्या फटी एड़ियों की वजह से आपको भी सैंडल या जूते पहनने में शर्म महसूस होती है? क्या आप भी दिन भर अपने फोन में फटी एड़ियों का इलाज खोजते रहते हैं?
क्या आप नहीं चाहतीं कि आपकी एड़ियां भी कोमल, मुलायम और खूबसूरत नजर आएं? अगर हां तो हम आपके साथ कुछ घरेलू उपाय शेयर करने जा रहे हैं.
बाबा रामदेव ने कुछ उपाय बताए हैं जिससे आपको फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
बाबा रामदेव के मुताबिक, पैरों की फटी स्किन के इलाज के लिए देसी मोम, सरसों का तेल और कपूर का मिश्रण उपयोगी साबित होता है.
बाबा रामदेव के मुताबिक, इस मिश्रण का उपयोग करने से फटी एड़ियों की गंभीर समस्या भी तीन दिन में ठीक हो सकती है.
बाबा रामदेव के मुताबिक, पैर फटने की समस्या से निजात पाने के लिए इसका प्रभावी परिणाम देखा गया है.
फटी एड़ियों के लिए नारियल का तेल भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे एड़ियां नरम बनती हैं.
ग्लिसरीन को फटी एड़ियों के लिए वरदान माना जाता है. इसे रात में सोने से पहले एड़ियों पर लगाने से एड़ियां कोमल और मुलायम बनती हैं.
यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.