घर में जगह-जगह चींटियों ने डाला डेरा, हुए परेशान? ये आसान हैक कर मिटाएं चींटी का नाम-ओ-निशान 

10 May2025

By: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में गर्म हवाओं के साथ ही कई छोटे-छोटे कीड़े भी लोगों को परेशान करते हैं. इनमें मच्छरों से लेकर चींटियां तक शामिल होती हैं.

Credit: Freepik

मच्छरों को भगाने के लिए तो बाजारों में तमाम प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन चींटियां आसानी से नहीं जाती हैं.

Credit: Freepik

लाल हों या काली, चीटियां सभी को बहुत परेशान करती हैं. ये घर की किचन से लेकर कमरों तक में फैल जाती हैं और सभी को परेशान करती हैं.

Credit: Freepik

अगर आपके घरों में भी चींटियों ने डेरा डाल लिया है, तो आज हम आपको इन्हें भगाने का एक आसान औप सस्ता घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. 

Credit: Pixabay

​मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने चींटियों से छुटकारा पाने के लिए एक आसान उपाय बताया, जो कारगर साबित होता है. चलिए जानते हैं.

Credit: Instagram/@masterchefpankajbhadouria

इसके लिए आपको एक खाली स्प्रे बॉटल, डेटॉल और हींग की जरूरत पड़ेगी. 

Credit: AI

एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें एक कप पानी डालें. पानी में 2 चम्मच डेटॉल और 1 चम्मच हींग मिलाएं.

Credit: Freepik

अब इस मिक्स को अच्छे से हिलाकर मिलाएं. अब घर में जहां भी चींटियां दिखें, वहां इसे स्प्रे करें.  

Credit: AI

यह तरीका चींटियों को खत्म करने और उन्हें वापस आने से रोकने में कारगर है.

Credit: Ai