PC: Getty
बारिश के मौसम में कपड़े और सुखाना काफी मुश्किल हो जाता है. कई लोगों के पास ड्रायर की सुविधा नहीं होती है.
PC: Getty
जबकि कई लोग बिजली बिल को बचाने के लिए इसका इस्तेमाल करने से हिचकिचा आते हैं.
PC: Getty
गीले कपड़े ना केवल घर में बदबू फैलाते हैं बल्कि उनमें बैक्टीरिया पनहने का भी खतरा होता है.
PC: Getty
अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको इसके कुछ बेहतरीन हैक्स बता रहे हैं.
PC: AI generated
इसके लिए सबसे पहले तो आपको कपड़े धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह निचोड़ना है जिससे उनमें मौजूद ज्यादा से ज्यादा पानी निकल जाए.
PC: AI generated
कपड़ों में जितनी कम नमी होगी, वो उतने जल्दी सूखते हैं.
PC: Freeik
कपड़ों को खुली हवादार जगह पर फैलाएं और वहां पर पंखा चला दें. इस तरह आपके कपड़े कुछ घंटों में सूख जाएंगे.
PC: Getty
आप चाहें तो कपड़ों को हेयर ड्रायर की मदद से भी कुछ हद तक सुखा सकते हैं. इससे उनमें मौजूद नमी निकलती है.
PC: Getty
इसके अलावा कपड़ों पर प्रेस करके भी आप उनकी नमी को दूर कर सकते हैं जिससे कपड़े तेजी से सूखते हैं.
PC: AI generated