18 Apr 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड में जीरो फिगर का ट्रेंड देखकर और अपने आपको स्वास्थ रखने की इच्छा के कारण बहुत से लोग इन दिनों वेट लॉस करने की मशक्कत करने में लगे हैं.
Credit: Freepik
कभी-कभार मनचाहे परिणाम ना मिलने के कारण लोग बीच में ही ट्रांसफॉर्मेशन प्रॉसेस छोड़ देते हैं.
Credit: Freepik
इतना ही नहीं बहुत से लोग तो इसी बात को सोचकर परेशान रहते हैं कि वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. इसके साथ ही काफी खर्चा भी होगा.
Credit: Freepik
अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जो ऐसा सोचते हैं तो बता दें, बिना जिम जाए और बिना एक्स्ट्रा खर्चा करे सिर्फ घर का खाना खाकर भी वजन कम किया सकता है.
Credit: Freepik
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा नेपाल में रहने वाली एक लड़की ने कर दिखाया है. 96 किलो की मनीषा अधिकारी ने अपना 39 किलो वजन घटाया है.
Credit: Instagram/@manisha_fitness55
अब वह 57 किलो की रह गई है. खास बात यह है कि अपना 39 किलो वजन कम करने के लिए मनीषा ने किसी भी तरह की दवाई या कस्टमाइज्ड डाइट नहीं ली. उन्होंने महज घर का खाना खाकर ही वेट लॉस कर लिया है.
Credit: Instagram/@manisha_fitness55
मनीषा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, वह सबसे पहले सुबह उठकर 1 गिलास हल्के गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीती थीं.
Credit: Instagram/@manisha_fitness55
इसके बाद वह नाश्ते में ओट्स और मिक्स फ्रूट्स खाती थी. फलों में सेब, अंगूर, पपीता शामिल होते थे. लंच में वह ओट्स की बनी हुई खिचड़ी और सलाद खाती थीं.
Credit: Instagram/@manisha_fitness55
शाम के समय जब मनीषा को हल्की भूख लगती थीं, तो वह इवनिंग स्नैक्स के तौर पर अखरोट, बादाम और काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स खाया करती थीं.
Credit: Instagram/@manisha_fitness55
रात के खाने की बात करें तो मनीषा प्रोटीन से भरपूर पनीर के साथ मिक्स सलाद खाती थीं.
Credit: Instagram/@manisha_fitness55