अखरोट तोड़ने में आता है आलस? ये आसान ट्रिक्स दूर करेंगी आपकी सारी टेंशन

07 Aug 2025

Photo: AI Generated

लोग खूब ड्राई फ्रूट्स खाते हैं, जिनसे उन्हें ताकत और गर्मी मिलती है. जहां बादाम, काजू, किश्मिश जैसे ड्राई फ्रूट्स को खाना बहुत आसान है, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें खीलने में ही पसीने छूट जाते हैं.

Photo: AI

इन्हीं ड्राई फ्रूट्स में अखरोट का नाम शामिल है. अखरोट लोगों को खाने में तो बेहद स्वादिष्ट लगता है, लेकिन वह हमेशा इस फिराक में रहते हैं कि उन्हें कोई छीलकर दे दे.

Photo: AI

दरअसल, अखरोट के ऊपर एक खोल (कवर) होता है, जो बहुत ज्यादा सख्त होता है. इसे तोड़कर अखरोट की गिरी निकालना काफी मुश्किल होता है.

Photo: AI

अगर आपको भी अखरोट को छीलने में परेशानी होती है, तो आज हम आपको इसे आसानी से हटाने के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं.

Photo: AI

अखोरट को तोड़ने का सबसे पहला और आसान तरीका है उसे दरवाजे के बीच में दबाकर तोड़ना. 

दरवाजे की मदद से तोड़ें अखरोट

Photo: AI

आप दरवाजा खोलकर अखरोट को Door Jamb यानी दरवाजे के बाजू और उसके बीच में रखकर दरवाजा बंद कर दें. ऐसा करने से अखरोट का कवर आसानी से टूट जाएगा. 

Photo: AI

अखरोट को तोड़ने का दूसरा तरीका एक धारदार चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत होगी. 

चाकू का इस्तेमाल

Photo: AI

अखरोट को तोड़ने के लिए आपको उसके बीचों बीच जो लाइन होती है उस पर चाकू रखकर जोर से घुमाना होता है.  

Photo: AI

 अखोरट तोड़ने का तीसरा तरीका आपके लिए सबसे आसान साबित हो सकता है अगर आपके हाथ मजबूत हों तो.

हाथ से तोड़ें अखरोट

Photo: AI

हाथों से अखरोट तोड़ने के लिए आपको उसे अपने हाथ के बीच में रखना होगा. इसके बाद उसे उंगलियों से ढकें और उस पर दवाब बनाएं.  

Photo: AI