27 Mar 2025
मौसम बदलते ही कई लोगों को सर्दी-जुकाम के साथ ही बार-बार बुखार आने की समस्या का सामना करना पड़ता है.
बुखार आने पर वैसे तो दवा का सेवन किया जा सकता है लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में दवा खाने के कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.
ऐसे में आयुर्वेद में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है कि जिससे आप बार-बार बुखार आने की समस्या से बच सकते हैं.
आचार्य बालकृष्ण ने एक ऐसी चीज के बारे में बताया है जिससे आपको बार-बार आने वाले बुखार से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं आचार्य बालकृष्ण से-
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जिन लोगों को बार-बार बुखार आता है उनके लिए अपराजिता का पौधा काफी फायदेमंद साबित होता है.
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि अपराजिता की जड़ को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर पीने से भी बार-बार बुखार आने की समस्या से छुटकारा मिलता है.
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती है, उन्हें अपराजिता की 4-5 पत्तियों को पीसकर उसके रस को थोड़ी मिश्री में मिलाकर कुछ दिनों तक सेवन करना चाहिए.
यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी चीज को डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क कर लें.