कैसे चढ़ें सीढ़ियां कि जोड़ों में ना हो दर्द? फॉलो करें ये आसान टिप्स

8 Apr 2025

By: Aajtak.in

सीढ़ियां चढ़ना लोगों की डे-टू-डे लाइफ का हिस्सा है. कहीं ना कहीं आपको सीढ़ियां चढ़नी पड़ती ही होंगी. 

Credit: Freepik

बहुत से लोग हैं, जिन्हें सीढ़ियां चढ़ते हुए जोड़ों में दर्द महसूस होता है. यह दर्द इतना भयंकर होता है कि लोग इसका कारण जानने की बजाय सीढ़ियां चढ़ना ही बंद कर देते हैं.

Credit: Freepik

सीढ़ियां चढ़ते वक्त जोड़ों में होने वाले दर्द के पीछे गलत तरीके से चढ़ना होता है. छोटी-मोटी दिक्कत को नजरअंदाज करने से समय के साथ दर्द और भी बढ़ सकता है.

Credit: Freepik

सीढ़ियों का इस्तेमाल करते समय अपने जोड़ों को प्रोटेक्ट करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं. 

Credit: Freepik

पूरी तरह से कदम रखें: सीढ़ियां चढ़ते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि हर सीढ़ी पर आपका पूरा पैर रखा गया हो, न कि आधा.

Credit: Freepik

वजन को ठीक से डिस्ट्रिब्यूट करें: अपने पैर की उंगलियों पर हद से ज्यादा दबाव डालने से बचें.

Credit: Freepik

रेलिंग का इस्तेमाल करें: रेलिंग को पकड़ने से बैलेंस बना रहता है और आपके जोड़ों पर स्ट्रेस कम होता है.

Credit: Freepik

मजबूत पैर से आगे बढ़ें: ऊपर चढ़ते समय, अपने मजबूत पैर से पहले कदम रखें. उतरते समय, बेहतर नियंत्रण के लिए कमजोर पैर से आगे बढ़ें.

Credit: Freepik

सही तरह का फुटवियर पहनें: अपने जोड़ों को सहारा देने के लिए अच्छी पकड़ वाले और गद्देदार जूते चुनें.

Credit: Freepik

अपने घुटनों को मजबूत बनाएं: जोड़ों की मजबूती में सुधार के लिए कम से कम 45 मिनट तक नियमित एक्सरसाइज करें.

Credit: Freepik

इन टिप्स का पालन करके आप जोड़ों के दर्द को कम कर सकते हैं और अपने लिए सीढ़ियां चढ़ना आसान बना सकते हैं. 

Credit: Freepik