सोफे के दाग धब्बों और गंदगी को साफ करना मुश्किल भरा काम होता है.
आमतौर पर इन्हें साफ करने के लिए ड्राई क्लीन की जरूरत होती है. हालांकि, इसमें खर्च बहुत आता है.
हम आपको कुछ सिंपल तरीके बता रहे हैं जिससे आप सोफे को बिना ड्राई क्लीन कराए नए जैसा चमका सकते हैं.
सबसे पहले आप सोफे पर रखे कुशन को हटाएं और किसी कॉटन के कपड़े से सोफे को रगड़कर साफ कर लें.इससे सोफे पर जमा धूल और मिट्टी हट जाएगी.
अब आप एक बर्तन में एक लीटर नॉर्मल या ठंडा पानी डालें. इसमें आप दो चम्मच माइल्ड शैंपू या बेबी शैंपू डालें और अच्छी तरह मिला लें.
अब इसमें एक चम्मच नींबू डालें और मिला लें. आप इसमें विनेगर भी डाल सकते हैं.
अगर आपके सोफे का कपड़ा सिंथेटिक है तो आप स्पॉज लें और अगर सोफे का फैब्रिक मोटा है तो आप स्कॉच ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अब इस स्पॉन्ज को आप पानी के झाग में डुबोकर हल्के हाथों से निचोड़ लें और हैंडल, हेड एरिया आदि को वाइप करते जाएं.
अगर कहीं अधिक दाग हो तो वहां आप दो से तीन बार रगड़ें. अब आप साफ पानी लें और इसमें नैपकीन या कॉटन का टॉवल डुबोएं और निचोड़कर आप सोफे को वाइप कर लें.
अब जब तक ये सूख ना जाए तब तक आप इसे या तो धूप में रखें या फैन के नीचे रखें. इस तरह आपके सोफे बिलकुल नए जैसे चमक जाएंगे.