14 march 2025
होली के दौरान स्किन, बाल और स्किन से जूते तक पर रंग लग जाता है.
image credit: getty images
हालांकि, जूतों पर लगे हुए रंग को आसानी से छुड़ा पाना मुश्किल होता है.
image credit: praveen-kumar-mathivanan
अगर आपके जूतों पर भी रंग लग गया है तो इन्हें छुड़ाने के लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं.
अपने जूते को पानी में डालने से पहले उसपर लगी धूल मिट्टी और पाउडर कलर को कपड़े से अच्छे तरीके से साफ कर लें.
फिर एक ब्रश लें और उसपर बेकिंग सोडा डालें और दाग को निकालने के लिए उसे जूतों को हल्के हाथों से रगड़ें.
फिर आधा कम गर्म पानी में कपड़े धोने वाले साबुन का एक छोटा टुकड़ा डालें और इससे जूते को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें.
जूते पर से होली के रंग को छुड़ाने के लिए 1/4 कप बेकिंग सोडा और 1/2 कप विनेगर को अच्छे से मिलाएं.
फिर इससे जूते को साफ करें और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद जूते को ठंडे पानी से साफ करें.
image credit: getty images