15 Aug 2025
Photo: AI Generated
त्योहारों का सीजन आ रहा है. यह वह समय है, जब लोग अपनी सोने चांदी की जूलरी पहनना पसंद करते हैं.
Photo: AI Generated
हालांकि, ज्यादातर पुरानी जूलरी पर गंदगी जम जाती है और उनकी चमक भी फीकी पड़ जाती है.
Photo: AI Generated
ऐसे में लोग अपने गहने साफ कराने के लिए सुनारों के चक्कर काटते हैं. लेकिन हम आज आपके लिए सोने चांदी की जूलरी साफ करने की एक आसान ट्रिक लाए हैं.
Photo: AI Generated
घर के सामानों से आप इन त्योहारों में मिनटों में अपनी जूलरी साफ कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.
Photo: AI Generated
एक पैन में थोड़ा पानी लें और उसे गैस पर गर्म होने रख दें. जब पानी में उबाल आ जाए, तब आप उसमें 2 चम्मच चाय की पत्ती डाल दें.
Photo: AI Generated
चाय की पत्ती अच्छे से उबालने के बाद गैस बंद कर दें और उसे आधा आधा 2 अलग अलग बाउल में छान लें. अब दोनों बाउल में 1-1 चम्मच बेकिंग सोडा और सर्फ पाउडर डालें.
Photo: Freepik
अब एक बाउल में चांदी की जूलरी और दूसरे बाउल में सोने की जूलरी डुबों दें. सोने की जूलरी जिस बाउल में डाली है, उसमें एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर भी डालें.
Photo: Freepik
इन्हें 10-12 मिनट तक भीगे रहने दें और फिर इन्हें निकलकर एक टूथब्रश की मदद से हल्के हाथ से साफ करें. ऐसा करने से इनकी गंदगी निकल जाएगी.
Photo: AI Generated
अब साफ पानी से धोएं. बस यह ट्रिक करके आप अपनी पुरानी जूलरी पर नई जैसी चमक ला सकते हैं.
Photo: Freepik