cropped Ceiling fan 1

गंदगी से काला हो गया पंखा, बिना सीढ़ी की मदद से मिनटों में करें शीशे जैसा साफ

AT SVG latest 1

28 Oct 2024

aajtak.in

ceiling fan9898989898

सीलिंग फैन पर जमी काली गंदगी को साफ करना एक मुश्किल भरा काम है. इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

how to clean ceiling fan

सीलिंग फैन तक पहुंचने और उसे साफ करने के लिए कई लोग छोटी सीढ़ी का सहारा लेते हैं. हालांकि, इसे खरीदना महंगा पड़ सकता है.

Credit: Credit name

Ceiling fan 7

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना सीढ़ी के पंखे को नए जैसा चमचमा सकते हैं.

duster 1

सीलिंग फैन को साफ करने के लिए आप विशेष रूप से डिजाइन लंबे डंडे वाले डस्टर का इस्तेमाल करें.

duster 3

 इससे सबसे पहले पंखे पर घूमा कर उसमें जमे धूल को अच्छे से हटा लें. धूल हटने के बाद डस्टर को लिक्विड सोप में डुबोएं.

duster 5

डुबोने के बाद इसे निचोड़ लें और पंखे पर रगड़ें. इससे पंखे पर मौजूद बची हुई गंदगी भी हट जाएगी और पंखा चमचमाने लगेगा.

gd754c2539 1730092196

आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर भी पंखे को साफ कर सकते हैं. आप इसके लिए आप वैक्यूम के हैंडल को पकड़ें और पंखे की ब्लेड पर ढीले हाथों से घुमाएं.

stick988998

इसके अलावा आप एक डंडे में कॉटन का कपड़ा बांधकर पंखे की ब्लेड पर घुमा सकते हैं पहले धूल हटा सकते हैं.

cooton98988

फिर डंडे से उस कपड़े को हटा दें और उसपर दूसरा कॉटन का कपड़ा बांध दें. इसे लिक्विड सोप में डुबोएं. फिर पंखे की ब्लेड पर घुमाएं. इससे पंखा चमचमाने लगेगा.