04 July 2025
By: Aajtak.in
दीवाली का पवन पर्व नजदीक आ रहा है. ऐसे में सभी घरों में साफ सफाई भी शुरू हो गई है.
Credit: AI
सभी घरों की महिलाएं घर का कोना-कोना चमकाने में लगी हुई हैं. घर का गंदा फर्श भी साफ सफाई अभियान का हिस्सा होता है.
Credit: AI
गंदे फर्श को साफ करने के लिए उसे जमकर घिसना और रगड़ना पड़ता है, जिसमें लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
Credit: AI
लेकिन आज हम सभी के लिए एक ऐसा उपाय लाए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप गंदे काले फर्श को भी मिनटों में चमका सकते हैं.
Credit: AI
अपने घर का फर्श शीशे सा चमकाने के लिए आपको एक स्प्रे बॉटल में 1/4 कप सिरका लेना होगा. अब इसमें डिश सोप की कुछ बूंदें और गर्म पानी डालें.
Credit: AI
तीनों चीजों को स्प्रे बॉटल में डालने के बाद इसे अच्छी तरह हिलाएं. जब यह सब आपस में मिक्स हो जाए, तो इसे गंदे फर्श पर स्प्रे करें.
Credit: AI
स्प्रे करने के बाद इसे गीले माइक्रोफाइबर मॉप से पोंछें. इस तरीके से फर्श पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग भी गायब हो जाएंगे.
Credit: AI
अगर आपके घर पर टाइल लगी हैं, तो आप 3-4 लीटर पानी में आधा कप सिरका मिलाकर उसे पोंछें. इसके बाद फिर साफ पानी लें और उसमें डिटर्जेंट मिलाकर फर्श पोंछें और गर्म पानी से धो लें.
Credit: AI
अगर टाइल्स पर गंदे दाग हैं, तो 50/50 के रेश्यो में स्कोरिंग पाउडर और गुनगुना पानी मिलाएं. इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और 10 मिनट बाद मुलायम ब्रश से हल्का सा रगड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
Credit: AI