ऐसा करने पर कुछ ही मिनट में चमक उठेंगे होली के रंग लगे कपड़े! देखें वीडियो

12 march 2025

होली पर अक्सर कपड़ों पर रंग लग जाता है. इन कपड़ों को लोग बेकार समझ फेंक देते हैं.

ऐसे में आपको ऐसे हैक के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप मिनटों में कपड़ों पर लगे रंग को साफ कर सकते हैं.

 दरअसल इंस्टाग्राम पर shubh_sarkar.yt नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपड़ों पर लगे रंग को साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो के मुताबिक सबसे पहले एक मग पानी में थोड़ा सा सर्फ डालें.

इसके बाद इसमें नींबू को निचोड़ कर इसका रस डालें.

अब आखिर में एक पैकेट ईनो डालकर इसे मिक्स करें.

credit: shubh_sarkar.yt

अब जिस रंग लगे कपड़े को साफ करना है उसे इसमें अच्छी तरह से भिगोएं.

अब कुछ देर बाद कपड़े को रगड़कर बाहर निकाले और साफ पानी से एक दो बार अच्छी तरह से धो लें.

अब आप पाएंगे कि कपड़े में से होली का रंग निकल गया और यह एकदम साफ हो गया है.