ये संकेत बताते हैं कि आपके बच्चे के शरीर में हो रही है पानी की कमी

11 Apr 2025

बच्चों में डिहाइड्रेशन एक बेहत ही कॉमन समस्या है और माता-पिता होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी बनती है कि आप बच्चे में डिहाइड्रेशन के इन संकेतों को पहचाने और उसे ठीक करें.

पानी की कमी

बच्चों की ग्रोथ, डेवलपमेंट और ओवरऑल हेल्थ के लिए उनकी बॉडी का हाइड्रेट होना बेहद जरूरी माना जाता है.

पानी की कमी होने के संकेत

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बच्चे में डिहाइड्रेशन के संकेतों का पता लगा सकते हैं.

अपने बच्चे की बाथरूम की आदतों पर नज़र रखें. बार-बार पेशाब आना या गहरे रंग का पेशाब डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आमतौर पर साफ़ या हल्का पीला पेशाब आता है. छोटे बच्चों में पेशाब करने की संख्या का ख्याल रखें.

अगर आपका बच्चा लगातार मुंह सूखने की शिकायत करता है या उसे प्यास अधिक लगती है, तो यह डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है. पूरे दिन उसे नियमित रूप से पानी पीने के लिए प्रोत्साहित करें.

शिशुओं में, सिर के ऊपर धंसा हुआ नरम स्थान (फॉन्टानेल) और धंसी हुई आंखें डिहाइड्रेशन के लक्षण हो सकते हैं. अगर आप इन शारीरिक परिवर्तनों को देखते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें.

डिहाइड्रेशन से बच्चों में थकान और चिड़चिड़ापन हो सकता है. अगर आपका बच्चा असामान्य रूप से थका हुआ या चिड़चिड़ा दिखाई देता है, तो उसके वॉटर इनटेक पर ध्यान दें.

अपने बच्चे की स्किन में रूखापन की जांच करें. डिहाइड्रेटेड बच्चे की त्वचा में लचीलापन कम हो सकता है और त्वचा पर सफेद धब्बे हो सकते हैं.

रोते समय आंसू न आना डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है. आंसू उन ग्रंथियों द्वारा उत्पादित होते हैं जिन्हें सही ढंग से काम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है.