तोंद कम करने के लिए किस समय करें ब्रेकफास्ट और डिनर, डॉक्टर से जानें

पेट की चर्बी यानी तोंद आज के समय में अधिकतर लोगों के लिए बढ़ी समस्या बना हुआ है. 

पेट की चर्बी

Credit: FREEpIC

2023 की लैंसेट स्टडी के मुताबिक, इंडिया में 23 प्रतिशत महिलाएं और 22.1 प्रतिशत पुरुष ओवरवेट हैं. वहीं 40 प्रतिशत महिलाएं और 12 प्रतिशत पुरुष लोगों की तोंद है.

क्या कहती है रिसर्च

Credit: FREEpIC

ऐसे में लोग बढ़ी हुई तोंद को कम करने के लिए काफी मेहनत करते हैं लेकिन कई बार वे नाकामयाब हो जाते हैं. तोंद कम करने में आपका खान-पान काफी महत्वपूर्ण होता है. अगर आप न्यूट्रिशन से भरपूर खाना खाएंगे और कैलोरी डेफिसिट में रहेंगे तो आपका वजन कम हो सकता है.

Credit: FREEpIC

कुछ समय पहले फ्लोरिडा के डॉक्टर डॉ. नाहिद अली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस समय नाश्ता और रात का खाना खाने से तोंद को कम करने में मदद मिल सकती है.

Credit: Wikipedia

डॉ. नाहिद ने बताया, 'सुबह 6 बजे उठना और रात 10 बजे तक सो जाना, इंसान के शरीर के नेचुरल क्लॉक यानी सर्केडियन रिदम होती है.'

Credit: FREEpIC

'इस सर्केडियन रिदम में भोजन के समय नाश्ता और रात के खाने का फिक्स समय पेट की चर्बी को जलाने में मदद कर सकता है.'

Credit: FREEpIC

डॉ. नाहिद ने कहा, 'मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए यदि कोई सुबह 6-7 बजे उठता है तो उठने के 1 घंटे के अंदर हेल्दी नाश्ता करना चाहिए.'

Credit: FREEpIC

'दूसरी ओर रात का खाना सोने से कम से कम दो से तीन घंटे पहले यानी शाम 7 बजे के आसपास खा लेना चाहिए. इससे नींद के समय जब आपका मेटाबॉलिज्म धीमा होगा, तब तक डाइजेशन के लिए काफी समय होता है.'

Credit: FREEpIC

मेटाबॉलिज्म भोजन को एनर्जी में बदलता है. तेज मेटाबॉलिज्म वाले लोगों की अधिक कैलोरी बर्न होती है, भले ही वह आराम ही क्यों ना कर रहे हों.

Credit: FREEpIC

एक रिसर्च में  पाया गया था कि रात में शरीर सबसे कम कैलोरी बर्न करता है और दोपहर-शाम को सबसे अधिक कैलोरी बर्न करता है. इसके लिए देर रात स्नैकिंग से बचना चाहिए और 12-16 घंटे का व्रत रखना चाहिए.

Credit: FREEpIC

इससे कोलेस्ट्रॉल और भूख कम हो सकती है जबकि सर्कैडियन रिदम में सुधार हो सकता है. शेड्यूल के मुताबिक खाना खाने से इंसुलिन संवेदनशीलता के कारण पूरे दिन भूख के हार्मोन को मैनेद करके पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिल सकती है.

Credit: FREEpIC