28 Oct 2024
पहनने के बाद हम अपने कपड़े तो हर 1-2 दिन में धो लेते हैं लेकिन बहुत से लोग एक चीज को नजरअंदाज कर देते हैं.
Credit: FreePic
वो चीज है हमारी तौलिया. जी हां आपको यही समय नहीं पता होगा कि तौलिया को आखिर कितने दिन में धो लेना चाहिए.
Credit: FreePic
2200 ब्रिटिश वयस्कों पर हुई रिसर्च में पता चला था कि इस बारे में लोगों को कोई सही जानकारी नहीं है कि टॉवेल को कितने दिनों में धोना चाहिए.
Credit: FreePic
रिसर्च में 44 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि वे अपने तौलिये 3 महीने या उससे अधिक समय बाद धोते हैं.
Credit: FreePic
कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, रिसर्च में शामिल लगभग पांच में से एक शख्स ने कहा कि वो अपने तौलिए को महीने में एक बार धोता है.
Credit: FreePic
एक चौथाई लोगों ने कहा कि वे हफ्ते में 1 बार तथा 20 में से 1 शख्स ने कहा कि वह रोजाना तौलिया धोता है.
Credit: FreePic
लंदन में होम हाइजीन और इंफेक्शन डिसीज प्रिवेंशन की एक्सपर्ट डॉ. सैली ब्लूमफील्ड ने इस बारे में सटीक जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि हफ्ते में कम से कम एक बार गर्म पानी और सॉफ्ट डिटर्जेंट से तौलिया धो लेना चाहिए. '
Credit: FreePic
'हालांकि तौलिया साफ दिखते हैं, लेकिन समय के साथ उनमें लाखों कीटाणु जमा हो जाते हैं और वे आपके साथ रहने वाले लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन सकते हैं.'
Credit: FreePic
'यह मत भूलिए कि जब आप शरीर पर तौलिया का उपयोग कर रहे हैं तो आप उन स्थानों को साफ कर रहे हैं जहां सूरज की रोशनी नहीं पड़ती, जहां बैक्टीरिया हो सकते हैं.'
Credit: FreePic
'यदि आप चेहरे या शरीर पर मुंहासे से पीड़ित हैं तो आप अपने तौलिये को नियमित रूप से धोएं. अगर आप जिम जाते हैं और वहां तौलिया यूज करते हैं तो उसे भी नियमित रूप से धोना जरूरी है.'
Credit: FreePic
'यदि आप अपने तौलिये नियमित रूप से नहीं धोते हैं तो तौलिये पर कीटाणुओं की संख्या बढ़ जाती है और जब उसे धोने का समय आता है तो उन्हें टॉवेल पर से हटाना मुश्किल हो जाता है.'
Credit: FreePic
'डॉ. सैली कहती हैं कि हमारी त्वचा पर मौजूद अधिकांश जीवाणु संक्रामक नहीं होते हैं लेकिन यदि वे शरीर के कटे या खरोंचे हुए हिस्से तक पहुंच जाएं को संक्रमण पैदा कर सकते हैं.'
Credit: FreePic