24 Mar 2024
Credit: Instagram
2 तरह के लोग होते हैं. पहले वो जो हर 2-3 हफ्तों में अपने बाल कटवाते हैं और दूसरे वो जो कई महिनों तक नहीं कटवाते.
Credit: FreePic
वहीं इनसे परे भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सालों तक बाल नहीं कटवाते. लेकिन क्या आप जानते हैं बालों को बढ़ने देना फायदे से अधिक नुकसान पहुंचा सकता है.
Credit: FreePic
कई लोग दोमुंहे बाल होन पर बाल कटवा लेते हैं लेकिन उनको ये जानना चाहिए दोमुंहे बाल इसलिए होते हैं क्योंकि आप अपने बालों को काफी समय तक नहीं कटवाते.
Credit: FreePic
पहले बालों के सिरे सूख जाते हैं और फिर उनके 2 मुंह हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में आपको थोड़ी जल्दी बाल कटवाना लेना चाहिए. लेकिन एक सही समय क्या है बाल को कटवाने का इस बारे में आपको जानना भी काफी जरूरी है.
Credit: FreePic
न्यूयॉर्क के पोइज ब्यूटी सैलून के मालिक माइकल फुजैलोव का कहना है कि अधिकतर लोग बालों को कटवाने के बीच 3 से 4 महीने का अंतर रखते हैं.
Credit: FreePic
अमेरिका की हेयरस्टाइलिस्ट लिसा हफ सलाह देती हैं कि अगर आपके बाल लंबे हैं तो हर 12 सप्ताह में एक चौथाई से आधा इंच तक बाल काटवाएं. इससे आपके बाल तेजी से नहीं बढ़ेंगे.
Credit: FreePic
अगर बाल टूटने की वजह से बालों के सिरे ऊपर की ओर बढ़ गए हैं, तो आपको अधिक बाल काटने की जरूरत हो सकती है.
Credit: FreePic
लिसा का कहना है अगर किसी के बाल छोटे हैं तो लगभग 6 हफ्ते में बाल कटवा लेना चाहिए.
Credit: FreePic
अगर किसी की बाल मीडियम और लंबे हैं तो उन्हें क्रमश: 6 से 8 और 8 से 12 हफ्ते के अंदर बाल कटवा लेना चाहिए.
Credit: FreePic