एक साल में कितने बढ़ते हैं आपके 'बाल'? जानिए

07 July 2025

By: Aajtak.in

सभी लोग बाल बढ़ाने की इच्छा रखते हैं और उसके लिए वो बहुत कुछ करते भी हैं.

Credit: Freepik

महंगे-महंगे तेल-शैम्पू खरीदने से लेकर वो लोग कई घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं. 

Credit: AI

इन सभी चीजों को करने से जहां कुछ लोगों को इच्छा अनुसार रिजल्ट मिलता है, वहीं बहुत से ऐसे होते हैं जो मायूस हो जाते हैं.

Credit: AI

बाल बढ़ना और ना बढ़ना एक अलग चीज है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक साल में आपके बाल कितने इंच बढ़ते हैं?

Credit: Freepik

अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि एक साल में एक स्वस्थ इंसान के बाल कितने बढ़ते हैं.

Credit: Freepik

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की एक स्टडी के मुताबिक, औसतन हर महीने बाल आधे इंच बढ़ते हैं. यानी, हर साल बाल करीब छह इंच बढ़ते हैं.

Credit: Freepik

हालांकि, बालों की लंबाई बहुत सारे फैक्टर्स पर निर्भर करता है. इन फैक्टर्स में आपकी उम्र और स्वास्थ्य के साथ ही आपके जींस भी बहुत महत्व रखते हैं. 

Credit: Freepik

बालों की ग्रोथ एक फिक्स पॉइंट तक ही होती है और उसके बाद  ग्रोथ अपने आप रुक जाती है. अगर इंसान बाल नहीं कटवाता, तो भी उसके बाल एक पॉइंट के बाद नहीं बढ़ते हैं.

Credit: Freepik

बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन और मिनरल्स को डाइट में  शामिल करना बहुत जरूरी होता है. बालों की ग्रोथ में बायोटिन, विटामिन सी, और जिंक जरूरी होते हैं.

Credit: Freepik

अगर आप अपने बाल बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में अंडे, ड्राई फ्रूट्स,हरी पत्तेदार सब्जियां और फल शामिल करें.

Credit: Freepik

डाइट का ध्यान रखने के साथ-साथ इस बात का ध्यान भी रखें कि बालों और स्कैल्प को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना अच्छी मात्रा में पानी भी पिएं. 

Credit: Freepik