1 20

1 किलो फैट कम होने में कितना समय लगता है? ये है शरीर की चर्बी गलाने का एकमात्र तरीका

AT SVG latest 1

7 Aug 2024

Credit: FreePic

diet

मार्केट में ऐसी सैकड़ों फैड डाइट, वेट लॉस प्लान हैं जो आसानी से वजन कम कर सकते हैं. लेकिन इन डाइट से कम हुए वजन को मेंटेन करना मुश्किल हो सकता है.

diet

एक्सपर्ट का कहना है कि वजन कम करने और मेंटेन करने का सबसे अच्छा तरीका है अपनी लाइफस्टाइल को बदलना. 

cropped sleep 12 2

लाइफस्टाइल में अच्छा खाना, फिजिकल एक्टिविटी, स्ट्रेस न लेना और पर्याप्त नींद लेना शामिल है.

cropped weight loss 675 new

जो लोग वजन कम करने की कोशिश करते हैं, वे लोग अपनी प्रोग्रेस को कैसे ट्रैक करें, इस बारे में अधिकतर लोगों को साइंटिफिक जानकारी नहीं होती.

man eating food 3

एक्सपर्ट का कहना है कि हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल के बाद अगर किसी व्यक्ति का हर हफ्ते 1 से 2 पाउंड (0.5 से 1 किलोग्राम) वज़न कम हो रहा है तो वह हेल्दी है.

flat lay salad juice bottle 23 2148262146

इतना वजन कम करने के लिए आपको शरीर की जरूरत की कैलोरी से 400-500 कैलोरीज कम खानी होंगी या फिर 400 से 500 कैलोरी ज़्यादा बर्न करनी होंगी.

flat lay salad juice bottle 23 2148262146

कम कैलोरी लेने का एक तरीका यह है कि आप ज़्यादा फल, सब्जियां और साबुत अनाज खाएं. इनसे पेट भी भरा रहता है और अधिक कैलोरीज भी पेट में नहीं जातीं.

image

इनमें कैलोरी कम और फाइबर ज़्यादा होता है। फाइबर आपको भरा हुआ महसूस करने में मदद करता है.

fruitsnnn

दिन में कम से कम चार बार सब्जियां और तीन बार फल खाएं. अगर आपको भोजन के बीच में भूख लगे तो फल और सब्जियां खाए.

cropped Roti 12

साबुत अनाज खाएं, जैसे कि ब्राउन राइस, जौ, और साबुत गेहूं की रोटी और पास्ता. व्हाइट ब्रेड और रिफाइंड फूड कम खाएं.

olive oil getty 2 sixteen nine

हेल्दी फैट का उपयोग करें, जैसे कि ऑलिव ऑयल, वनस्पति तेल, एवोकाडो, नट्स, नट-बटर और नट ऑयल. लेकिन ध्यान रखें कि हेल्दी फैट में भी अधिक कैलोरी होती है